scriptJNVU का दीक्षांत समारोह 21 जून को, 73 को गोल्ड मैडल मिलेगा | JNVU convocation on June 21, 73 will receive gold medals | Patrika News
जोधपुर

JNVU का दीक्षांत समारोह 21 जून को, 73 को गोल्ड मैडल मिलेगा

– सीनेट ने 53 हजार डिग्रियों पर मोहर लगाई

जोधपुरMay 09, 2024 / 09:17 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 21 जून को होगा। इसके लिए गुरुवार को विवि के केंद्रीय कार्यालय में हुई सीनेट की बैठक में 53 हजार उपाधियों पर मोहर लगाई गई। दीक्षांत समारोह में 73 छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल मिलेगा।
विवि के केंद्रीय कार्यालय में कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सीनेट हुई। इसमें दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली उपाधियों को हरी झंडी दी गई। इसमें कला, वाणिज्य, विधि एवं विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर के करीब 5600, स्नातक में कला संकाय के करीब 33700, वाणिज्य के करीब 4500, विधि के करीब 700, विज्ञान संकाय के करीब 5800 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएगी। पीएचडी की करीब 200 उपाधियां दी जाएंगी।

Hindi News/ Jodhpur / JNVU का दीक्षांत समारोह 21 जून को, 73 को गोल्ड मैडल मिलेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो