scriptJodhpur Lok Sabha Election 2024 : मतदान के बाद 38 दिन प्रत्याशियों ने की पार्टी के लिए भागदौड़ | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Lok Sabha Election 2024 : मतदान के बाद 38 दिन प्रत्याशियों ने की पार्टी के लिए भागदौड़

भाजपा के गजेन्द्रसिंह शेखावत पंजाब तो कांग्रेस के करणसिंह अमेठी में रहे सक्रिय

जोधपुरJun 04, 2024 / 09:33 am

जय कुमार भाटी

जोधपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जोधपुर में मतदान होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी पार्टी के लिए भागदौड़ करते दिखाई दिए थे। ऐसे में भाजपा के गजेन्द्रसिंह शेखावत पंजाब के प्रभारी के तौर पर सक्रिय रहे तो कांग्रेस के करणसिंह ने अमेठी में काम किया।

गजेन्द्रसिंह शेखावत चुनाव के बाद

  • 3 जून को कार्यकर्ताओं के बीच रहे और शोक सभाओं में शामिल रहे।
  • 31 मई को आनन्दपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में पंजाब प्रभारी के तौर पर जनसभा में शामिल हुए।
  • 26 मई को लुधियाना में प्रचार किया।
  • 22 मई को अमृतसर में हनुमान चालीसा पाठ में शिरकत की।
  • 20 मई को भटिंडा पंजाब में भजन संध्या में शामिल हुए।
  • 15 मई को जयपुर में जमुवाय माताजी मंदिर में परिवार सहित दर्शन किए।
  • 15 मई को पूर्व उपराष्ट्रति भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उनके स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
  • 10 मई से पहले पंजाब में कई नामांकन सभाओं में शामिल हुए।
  • 06 मई को फलोदी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लटियाल माता मंदिर में दर्शन किए।
  • 30 अप्रेल को रांची झारखंड में प्रवास किया।
  • 28 अप्रेल को पंजाब व अन्य राज्यों में प्रवास व प्रचार के लिए निकले।
  • 26 अप्रेल को मतदान के बाद एक दिन स्थानीय लोकसभा क्षेत्र में ही प्रवास किया।

चुनाव के बाद करणसिंह उचियारड़ा

  • 12 से 18 मई – अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया
  • 19 मई – अयोध्या में रामलला के दर्शन किए
  • 23-25 मई – कांगडा, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया
  • 26-28 मई – गुरदासपुरा, पठानकोट में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया
  • 29 मई – फरीदकोट
  • 1 व 2 जून – आशापुरा माता, नाडोल में की पूजा अर्चना की

Hindi News/ Jodhpur / Jodhpur Lok Sabha Election 2024 : मतदान के बाद 38 दिन प्रत्याशियों ने की पार्टी के लिए भागदौड़

ट्रेंडिंग वीडियो