
आरोपी युवक
जोधपुर.
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में 12वीं की एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने के बाद बलात्कार के मामले में तीन अन्य युवकों की भूमिका भी सामने आई है। इन तीनों युवक भी बलात्कार करने की फिराक में थे। विरोध करने पर तीनों ने छात्रा से मारपीट की थी। पुलिस ने दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य तीनों फरार हैं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में जाजीवाल धोरा निवासी विकास खिलेरी (19) पुत्र सुरेश उर्फ पप्पूराम बिश्नोई व डांगियावास थानान्तर्गत बांवरला निवासी विक्रमसिंह (19) पुत्र आइदानसिंह(गोदपुत्र) को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज करवाए, जिसमें उसने तीन अन्य युवकों पर भी बलात्कार करने की प्रयास करने का आरोप लगाया। छात्रा के इनकार करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी। बयानों में तीनों युवकों की भूमिका स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की है। पुलिस को इनके संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। हालांकि अभी तक तीनों पकड़े नहीं जा सके हैं।
पीड़िता का आरोप है कि वह गुरुवार को एक आवेदन पत्र जमा करवाने के बाद घर लौट रही थी। कोचिंग संस्थान के पास बाइक लेकर खड़े विकास व विक्रमसिंह मिले। उसे सुनसान जगह पर एक कमरे में ले गए थे, जहां उसे पानी पिलाया था। फिर वह बेहोश हो गई थी। तब विकास ने उसके साथ बलात्कार किया था। जबकि विक्रमसिंह कमरे के बाहर पहरा देता रहा। कमरे में तीन अन्य युवक भी आ गए थे। वे भी छात्रा से बलात्कार करना चाहते थे, लेकिन होश में आई छात्रा ने इनकार कर दिया था। जिसके चलते उन्होंने मारपीट की थी।
Published on:
01 Sept 2024 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
