scriptLok Sabha Elections Counting : मतगणना से पहले कार्यकर्ता प्रशिक्षित | Patrika News
जोधपुर

Lok Sabha Elections Counting : मतगणना से पहले कार्यकर्ता प्रशिक्षित

मतगणना में बैठने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

जोधपुरJun 03, 2024 / 10:34 am

जय कुमार भाटी

जोधपुर. भाजपा की ओर से मतगणना में बैठने वाले कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण न्यू पावर हाउस रोड स्थित जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन हॉल में सम्पन्न हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर मतगणना में बैठने वाले कार्यकर्ताओं को मंचासीन भाजपा नेताओं ने मतगणना की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में सूरसागर, शहर, सरदारपुरा, लूणी, पोकरण, फलोदी, लोहावट और शेरगढ विधानसभा से मतगणना में बैठने वाले कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

ईवीएम की दी जानकारी

भाजपा नेताओं ने बताया कि मतगणना के दिन विधानसभावार बैठने वाले कार्यकर्ता ईवीएम मशीन एवं कंटोल यूनिट की सील देखने के निर्देश दिए। साथ ही मतों की गिनती करने के बाद गिनती को मतपत्र लेखा से मिलान करने के भी निर्देश दिए गए। मशीन ऑन नहीं होने अथवा किसी भी तरह की गडबड़ी का संशय होने पर आर.ओ के समक्ष शिकायत दर्ज कराने, मतगणना निष्पक्ष हो इस के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। भाजपा नेताओें ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा एकतरफा जीत रही है, लेकिन मतगणना में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो इसके लिए कार्यकर्ताओं को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन ने मार्गदर्शन दिया। साथ ही राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, जोधपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, जोधपुर देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, जोधपुर लोकसभा के संयोजक राजेन्द्र कुमार गहलोत ने भी टेबल पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं को आवश्यक जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री मनीष पुरोहित ने किया।

Hindi News/ Jodhpur / Lok Sabha Elections Counting : मतगणना से पहले कार्यकर्ता प्रशिक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो