scriptसांसद-महापौर ने गोशाला में किया पोधरोपण | MP-Mayor planted saplings in Gaushala | Patrika News
जोधपुर

सांसद-महापौर ने गोशाला में किया पोधरोपण

डांगियावास हाइवे पर स्थित महादेव गोशाला ढाका की ढाणी में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर वनिता सेठ और जय भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश सुराणा ने पौधरोपण किया। शनि जयंती के अवसर पर गायों को हरा चारा खिलाया और लापसी का भोग लगाया। सांसद गहलोत ने यहां गोशाला के बारे में जानकारी ली।

जोधपुरJun 10, 2021 / 06:24 pm

Avinash Kewaliya

सांसद-महापौर ने गोशाला में किया पोधरोपण

सांसद-महापौर ने गोशाला में किया पोधरोपण

जोधपुर
डांगियावास हाइवे पर स्थित महादेव गोशाला ढाका की ढाणी में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर वनिता सेठ और जय भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश सुराणा ने पौधरोपण किया। शनि जयंती के अवसर पर गायों को हरा चारा खिलाया और लापसी का भोग लगाया। सांसद गहलोत ने यहां गोशाला के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर गोशाला अध्यक्ष जुगल झंवर, गोविंद हुड्डा, विजय राजोरिया, मांगीलाल लेगा, शैतान चौधरी, मनोहर पालीवाल, पंकज जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश मेवाड़ा, पवन मित्तल, पंडित ब्रजकिशोर शर्मा, राजेन्द छबरवाल व अन्य मौजूद रहे। जय भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश सुराणा ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर एक पेड एक परिवार अभियान शुरू किया गया था। यह अभियान आगामी मानसून सीजन तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में धरा को हरा-भरा करने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे।
इससे पहले जूना खेड़ापति मंदिर में कमलेश पुरोहित के साथ सांसद गहलोत और सुराणा ने शनिदेव का तेलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

Home / Jodhpur / सांसद-महापौर ने गोशाला में किया पोधरोपण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो