scriptये क्या… सांप डसेगा तो आना ही होगा जोधपुर… नहीं तो हो जाएगी मौत…! | no facility for snake bite patients in villages of Jodhpur district | Patrika News
जोधपुर

ये क्या… सांप डसेगा तो आना ही होगा जोधपुर… नहीं तो हो जाएगी मौत…!

जोधपुर के आस-पास के इलाकों में यदि सर्पदंश का कोई केस आता है, तो उसे जोधपुर ही लाना पड़ता है। अन्यथा उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। एेसा क्यों है… क्या ये कोई शाप है या इसके पीछे है कोई बहुत बड़ी अभाव की वजह….? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जोधपुरJul 04, 2017 / 04:37 pm

Nidhi Mishra

snake bite

snake bite

आगोलाई सहित क्षेत्र के किसी भी पीएचसी में एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता नहीं होने से क्षेत्र में सर्पदंश से पीडि़त लोगों को उपचार के लिए जोधपुर जाना पड़ता है। कई बार समय पर उपचार न मिलने से पीडि़त व्यक्ति की मौत भी हो जाती है।
READ MORE: ‘पॉलिटिक्स, सेक्स और क्राइम का कॉकटेल बना राजस्थान’, इन दो बड़े चेहरों के इर्द गिर्द घूम रहा राज्य


बारिश के इस मौसम में इन दिनों ग्रामीणों इलाकों में खासकर खेतों में सांप निकलते हैं, जिनमें कुछ जहरीले सांप भी होते हैं, जो जाने-अनजाने में इंसान व पशुधन के लिए खतरा बन जाते हैं। क्षेत्र के पीएचसी केन्द्रों में एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से सर्पदंश के शिकार लोगों को सीएचसी या फिर शहर के बड़े अस्पतालों में ले जाना पड़ता हैं, जिसमें बहुत समय लग जाने से मरीज की जान को खतरा बना रहता हैं। क्षेत्र में आगोलाई, ढ़ाढ़णिया, केरू सहित अनके गांवों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवाए गए है। ग्रामीणों ने यहां इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग की है, ताकि सर्पदंश पीडि़त लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी ।
READ MORE: जोधपुर में फिर गूंजी किसानों की ललकार, कहीं फिर आंदोलन की तैयारी तो नहीं

इनका कहना हैं-

मौसम के बदले मिजाज के कारण सांपों का बाहर निकलना लाजमी हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन को चाहिए कि गांवों में स्थित पीएचसी पर एंटी स्नेक बाइट इंजेक्शन उपलब्ध करवाए।
-जसवन्तसिंह सोलंकी, वन्यजीव प्रेमी और पर्यावरणविद्।

READ MORE: जोधपुर में बारिश का थमा दौर, अगले दो-तीन दिन में गर्मी फिर दिखाएगी अपना प्रकोप

एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन का रख-रखाव की पूरी व्यवस्था प्राथमिक केन्द्र स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध नहीं होने की वजह से सरकार व प्रशासन की तरफ सिर्फ सीएचसी व बड़े अस्पतालों में ही ये इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं। -डॉ. दुर्गेश भाटी, ब्लॉक सीएमएचओ, बालेसर 

Home / Jodhpur / ये क्या… सांप डसेगा तो आना ही होगा जोधपुर… नहीं तो हो जाएगी मौत…!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो