scriptकेवाइसी अपडेट करने के बहाने 40 हजार की ऑनलाइन ठगी | Online fraud on the pretext of updating KYC | Patrika News
जोधपुर

केवाइसी अपडेट करने के बहाने 40 हजार की ऑनलाइन ठगी

फर्जी बैंक अधिकारी बन खाते से कर ली ठगी

जोधपुरSep 20, 2021 / 05:39 pm

जय कुमार भाटी

 केवाइसी अपडेट करने के बहाने 40 हजार की ऑनलाइन ठगी

केवाइसी अपडेट करने के बहाने 40 हजार की ऑनलाइन ठगी

जोधपुर. बैंक अधिकारी बन शातिर ठग ने केवाइसी अपडेट करने के बहाने प्रतापनगर थानान्तर्गत सूंथला में एक व्यक्ति के खाते से 40 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली।
पुलिस ने बताया कि सूंथला निवासी इंजीनियर तारकेश्वर नारायण गौड़ से 40400 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। उसने निजी बैंक से क्रेडिट कार्ड ले रखा है। कार्ड के उपयोग करने में परेशानी होने पर बैंक अधिकारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया। फिर उसके पास एक व्यक्ति का कॉल आया। खुद को बैंक अधिकारी बताने वाले उस व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड के नम्बर मांगे, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद ठग ने मोबाइल नम्बर को रजिस्टर्ड बताकर केवाइसी रिसेट करने का झांसा दिया पीडि़त उसकी बातों आ गया और जानकारी देने लगा। फिर उसके कार्ड से 40400 रुपए की खरीदारी कर ली। बैंक अधिकारी बन शातिर ठग ने केवाइसी अपडेट करने के बहाने प्रतापनगर थानान्तर्गत सूंथला में एक व्यक्ति के खाते से 40 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली।

Home / Jodhpur / केवाइसी अपडेट करने के बहाने 40 हजार की ऑनलाइन ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो