scriptमुख्यमंत्री आज जोधपुर के दौरे पर, एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma on Jodhpur tour today | Patrika News
जोधपुर

मुख्यमंत्री आज जोधपुर के दौरे पर, एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। वे यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार सुबह 10.15 बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे एम्स जाएंगे।

जोधपुरFeb 03, 2024 / 09:22 am

Rakesh Mishra

cm_bhajanlal_sharma.jpg
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। वे यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार सुबह 10.15 बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे एम्स जाएंगे। एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसी समारोह में वे वीसी के माध्यम से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संभागस्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री दाेपहर 3.10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा शाम 4.15 बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हवाई मार्ग से एक दिवस प्रवास पर सुबह 7.30 बजे जोधपुर पहुंचे। जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के निर्देशानुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी, मंडल, मोर्चा, जनप्रतिनिधि एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया होंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में एम्स जोधपुर, नागपुर, बिलासपुर एवं अन्य एम्स में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और सेवाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में जुटी भजनलाल सरकार, इस दिन जारी होंगे आदेश

एम्स जोधपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, नवजात शिशुओं के लिए मॉडल प्रारंभिक हस्तक्षेप (इंटरवेंशन) केंद्र और अन्य सुविधाओं का उद्घाटन होगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत उन्नयन के तहत कॉलेज के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में कुल 22 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। कुल 779 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएगी।

Hindi News/ Jodhpur / मुख्यमंत्री आज जोधपुर के दौरे पर, एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

ट्रेंडिंग वीडियो