जोधपुर

Rajasthan News: आसाराम को मिली बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने आयुर्वेद इलाज कराने का बढ़ाया समय

Rajasthan News: कोर्ट ने सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आवेदक की निजता में कोई बाधा न आए और उसे उचित सूर्य की रोशनी के संपर्क में रखा जाए, ताकि विटामिन-डी की कमी को पूरा किया जा सके।

जोधपुरApr 17, 2024 / 04:50 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम को इलाज जारी रखने की अनुमति देते हुए पुलिस को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि उसकी निजता में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।

इलाज की अनुमति देने का आग्रह

न्यायाधीश दिनेश मेहता तथा न्यायाधीश विनित कुमार माथुर की खंडपीठ में आवेदक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वीआर बाजवा ने कहा कि कोर्ट के पूर्ववर्ती आदेश की अनुपालना में आसाराम को 25 मार्च को आरोग्यधाम केंद्र में भर्ती करवाया था। उन्होंने कहा कि आसाराम के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनके कमरे में चार से पांच पुलिसकर्मी मौजूद रहते थे, जिससे न केवल इलाज पर बल्कि उसकी निजता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने आगे की इलाज की अनुमति देने का आग्रह किया।
अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी ने कहा कि आवेदक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसके कमरे में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। खंडपीठ ने आसाराम को सात से दस दिन की अवधि के लिए आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती करने की अनुमति देते हुए कहा कि इसके बाद उसकी स्वास्थ्य स्थिति का आंकलन करने के लिए फिर से सेंट्रल जेल भेजा जाए। यदि आरोग्यधाम अस्पताल के डॉक्टर आवेदक को दोबारा भर्ती करने की सलाह देते हैं तो उसे सात से दस दिन की अवधि के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जाए। पुलिस को आसाराम की अनुमति से दो व्यक्तियों को अस्पताल में मिलने आने की छूट देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पुलिसकर्मियों की दबंगई का वीडियो वायरल, बेटे के सामने पिता को जमकर मारा, ये है पूरा मामला…

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: आसाराम को मिली बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने आयुर्वेद इलाज कराने का बढ़ाया समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.