scriptजयपुर स्टेशन का पुनर्विकास से रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनों को मार्ग बदला | Patrika News
जोधपुर

जयपुर स्टेशन का पुनर्विकास से रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनों को मार्ग बदला

मार्ग परिवर्तित ट्रेनों के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव

जोधपुरMay 16, 2024 / 09:54 pm

Amit Dave

a a tren

indian railway

जोधपुर.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 4 व 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित ट्रेनों के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यह जानकारी दी।
– गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार ट्रेन 1 जून से 3 अगस्त तक हैदराबाद से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

– गाडी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक हिसार से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 28 मई से 6 अगस्त तक श्रीगंगानगर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

– गाडी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 20497 रामेश्वरम्-फिरोजपुर ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक रामेश्वरम् से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

– गाडी संख्या 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम् ट्रेन 1 जून से 3 अगस्त तक फिरोजपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग में फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 मई से 6 अगस्त तक काठगोदाम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग में रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग में फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Hindi News/ Jodhpur / जयपुर स्टेशन का पुनर्विकास से रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनों को मार्ग बदला

ट्रेंडिंग वीडियो