जोधपुर

बाइक पर बिठाकर करते थे यह कांड, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

जोधपुरMay 15, 2018 / 10:53 am

Jitendra Singh Rathore

बाइक पर बिठाकर करते थे यह कांड, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

 
जोधपुर/फलोदी. शहर में लोगों को बाइक पर बिठाने के बाद झांसा देकर लगातार हो रही लूट की वारदातों के बीच फलोदी पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने अब तक लूट की आठ वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है तथा दो अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार लूट के आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राजन दुष्यंत ने बताया कि गत दिनों फलोदी शहर में बुजुर्ग लोगों को झांसा देकर बाइक सवार लुटेरों द्वारा साथ ले जाकर सूनसान इलाकों में नकदी व मोबाइल लूटने की 5-6 वारदातें हुई थी। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह द्वारा पुलिस उप अधीक्षक हरफूलसिंह व पुलिस निरीक्षक मदन सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम के एसआई हनुमानाराम, एएसआई शैतानाराम, हैड कांस्टेबल रामाकिशन, सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल खुमाणाराम, गोपीकिशन, श्यामलाल ने सादे वस्त्रों में शहर में नजर रखी तथा सीसीटीवी फुटेज से सड़क पर नजर आए दो बाइक सवार संदिग्धों की पहचान करने के प्रयास किए गए।
 

यह भी पढ़ें
दिनदहाड़े चोरों ने लगाई सेंध, ले उड़े धन से भरी हुई तिजोरी

 

फिर सोमवार को राईकाबाग सडक़ से दोनों नकाबपोश संदिग्धों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। वारदातों में लिप्त रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इकबाल (22) पुत्र नसरदीन निवासी मोखेरी व रफीक (24) पुत्र गफूर खान को गिरफ्तार कर लिया तथा वादातों को अंजाम देने में सहयोग करने वाले सिकन्दर पुत्र शरीफ खान व सिकन्दर पुत्र सरादीन को दस्तयाब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है। एसपी ग्रामीण ने वारदातों का पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरोह ने 2 मई को बरजासर निवासी रामप्रताप से 32 हजार की नकदी व मोबाइल, 3 मई को पंखो के पास फलोदी निवासी मांगीलाल से 6 सौ रुपए की नकदी, 4 मई को कानासर निवासी भोमाराम से 32 हजार की नकदी व मोबाइल, 7 मई को राणेरी निवासी सांगाराम से कागजात आदि लूटने, 10 मई को उदाणियों की ढाणी सांवरीज निवासी बलवंताराम से 16 हजार की नकदी व मोबाइल लूट सहित कुल 8 वारदातों को अंजाम देना कबूला है।
 

यह भी पढ़ें
जोधपुर सांसद ने रेल राज्यमंत्री से जोधपुर के लिए की यह बड़ी मांग
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.