scriptघर में दुकान की आड़ में मादक पदार्थ की बिक्री | Sale of narcotics under the guise of shop at home | Patrika News
जोधपुर

घर में दुकान की आड़ में मादक पदार्थ की बिक्री

– 18 ग्राम एमडी, 56 ग्राम स्मैक व अफीम का 50 ग्राम दूध और 1.99 लाख रुपए जब्त

जोधपुरNov 22, 2021 / 12:51 pm

Vikas Choudhary

घर में दुकान की आड़ में मादक पदार्थ की बिक्री

घर में दुकान की आड़ में मादक पदार्थ की बिक्री

घर में दुकान की आड़ में मादक पदार्थ की बिक्री
– 18 ग्राम एमडी, 56 ग्राम स्मैक व अफीम का 50 ग्राम दूध और 1.99 लाख रुपए जब्त
जोधपुर.
जिले की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने बेनण गांव के एक मकान में दबिश देकर दुकान की आड़ में मादक पदार्थ बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उससे 18 ग्राम एमडी ड्रग्स, 56 ग्राम स्मैक व अफीम का 50 ग्राम दूध और दो लाख रुपए जब्त किए।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि बेनण गांव निवासी भीखाराम जाट के मकान में मादक पदार्थ की बिक्री होने की सूचना मिली। थानाधिकारी बाबूलाल राणा के नेतृत्व में पुलिस ने मकान में दबिश दी, जहां हॉल में दुकान लगाई हुई नजर आई, जहां मादक पदार्थ की बिक्री हो रही थी। तलाशी लेने पर 18 ग्राम एमडी ड्रग्स, 56 ग्राम स्मैक, अफीम का 50 ग्राम दूध और 1,99,140 रुपए जब्त किए गए। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बेनण निवासी भीखाराम पुत्र डांवरराम जाट को गिरफ्तार किया गया। बिलाड़ा थानाधिकारी को जांच सौंपी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो