scriptलाचू कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन | Students protest at Lachoo College | Patrika News
जोधपुर

लाचू कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन

– फीस कम करने की मांग

जोधपुरJan 22, 2021 / 09:22 pm

Gajendrasingh Dahiya

लाचू कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन

लाचू कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन

जोधपुर. लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को फीस कटौती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने अपने कार्मिकों के वेतन में कटौती कर रखी है। ऐसे में छात्रों के शुल्क में भी रियायत देनी चाहिए। कॉलेज प्रशासन ने प्रबंधन से वार्ता का आश्वासन दिया। छात्रों ने सोमवार को फिर से आंदोलन करने की बात कही है।
लाचू कॉलेज में वैसे ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से 18 जनवरी को कॉलेज शुरू करने के निर्देश के बाद हाल ही में ऑफलाइन कक्षाएं भी शुरू की गई है। छात्रों की मांग है कि कोविड-19 के कारण कई संस्थाओं में फीस में कटौती की गई है, जबकि कॉलेज ने एक रुपया भी कम नहीं किया। एनएलयू जोधपुर और आइआइटी जोधपुर ने भी अपनी फीस में तकरीबन 25 फीसदी की कटौती की थी।
……………………………
हमने 3 साल से फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। हर साल 2 किश्तों में सालाना शुल्क जमा करवाना पड़ता था। इस बार राहत देते हुए चार किश्तें कर दी गई है। साथ ही विलंब शुल्क का प्रावधान भी हटा लिया है।
– रोहित कुमार जैन, प्राचार्य, लाचू कॉलेज

Home / Jodhpur / लाचू कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो