scriptफेक न्यूज से बचकर सही को वोट देने के लिए विद्यार्थियों ने लिया संकल्प, शुद्ध के युद्ध में निभाई भागीदारी | students take pledge to stand against fake news in elections | Patrika News
जोधपुर

फेक न्यूज से बचकर सही को वोट देने के लिए विद्यार्थियों ने लिया संकल्प, शुद्ध के युद्ध में निभाई भागीदारी

व्हाट्सअप को सुरक्षित करने, किसी भी गु्रप से बाहर निकलने, किसी भी अवांछित नम्बर को ब्लॉक करने, घोषणा गु्रप को एडमिन नियंत्रण से सुरक्षित करने जैसे तरीके भी बताए गए।

जोधपुरNov 27, 2018 / 03:51 pm

Harshwardhan bhati

elections in rajasthan 2018

shuddha ka yuddha, fake news, Campaign against fake news, Rajasthan Ka Ran, elections in Rajasthan, raj election 2018, Rajasthan Elections 2018, jodhpur news, jodhpur news in hindi

वीडियो : एसके मुन्ना/जोधपुर. राजस्थान पत्रिका एवं फेसबुक के साझा अभियान शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को जोधपुर के कमला नेहरू नगर स्थित महिला पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को फेक न्यूज जागरुकता का संदेश दिया गया। साथ ही विद्यार्थियों को आगामी 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट दिलाने का संकल्प भी दिलाया गया। विद्यार्थियों ने फेक न्यूज के जागरुकता कार्यक्रम को उपयोगी व सराहनीय बताया और कहा कि उन्हें सच, राय, अपवाह व झूठ में अन्तर की पहचान हो गई है। भविष्य में वे भ्रामक या गलत संदेशों को आगे नहीं बढ़ाएंगे और यदि कोई भ्रामक खबर मिलेगी तो उसका बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही और लोगों को भी भ्रामक खबरों से बचने का संदेश देंगे। पत्रिका टीम की ओर से विद्यार्थियों को फेक न्यूज की पहचान करने, फॉरवर्ड या कमेंट करने से पहले दो बार सोचने, विचारशील होने तथा फेक न्यूज को फॉरवर्ड करने से समाज या लोकतंत्र को कितना नुकसान हो रहा है के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही व्हाट्सअप को सुरक्षित करने, किसी भी गु्रप से बाहर निकलने, किसी भी अवांछित नम्बर को ब्लॉक करने, घोषणा गु्रप को एडमिन नियंत्रण से सुरक्षित करने जैसे तरीके भी बताए गए। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वोट देने की शपथ दिलाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो