scriptन्यू सूर्या क्लब, ब्लूस क्लब, एसबीएम और ईएससीए ने जीता मैच | New Surya Club Blues Club SBM and ESCA Win Match | Patrika News
बालाघाट

न्यू सूर्या क्लब, ब्लूस क्लब, एसबीएम और ईएससीए ने जीता मैच

शहीदों की स्मृति में गणतंत्र कप फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन बुधवार न्यू सूर्या क्लब, ब्लूस क्लब उकवा, एसबीएम उकवा, ईएससीए विजयी हुई।

बालाघाटJan 25, 2018 / 12:05 pm

mahesh doune

balaghat
बालाघाट. मॉयल नगरी उकवा में शहीदों की स्मृति में आयोजित गणतंत्र कप फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन बुधवार को न्यू सूर्या क्लब, ब्लूस क्लब उकवा, एसबीएम उकवा, ईएससीए विजयी हुई। मैच में अतिथि के रूप में उकवा सरपंच संजय मर्सकोले, तरूण रावल, उपसरपंच गौराबाई, सौरभ गोदरे, धमेन्द्र ठाकरे, विनय तांडी, शिव कोहरे उपस्थित रहे। बुधवार को पहला मैच इम्मानुयल क्लब उकवा व न्यू सूर्या क्लब के बीच खेला गया। जिसमें न्यू सूर्या ३-० गोल से विजयी रही। दूसरा मैच ब्लूस क्लब उकवा व प्रेमनगर उकवा के बीच दोनों ही टीम निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी। जिससे हार-जीत का फैसला ट्रायब्रेकर से हुआ जिसमें ब्लूस क्लब उकवा ५-३ गोल से विजयी हुई। तीसरा मैच मैच दादर स्पोर्टस राजपुर व एसबीएम उकवा के बीच खेला गया। जिसमें उकवा १-० गोल से जीती। बुधवार का अंतिम मैच आरके एकेडमी गुदमा व ईएससीए के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी। ट्रायब्रेकर में ईएससीए ५-४ गोल से विजयी हुई।
सेमीफाइनल आज
टूर्नामेंट का सेमीफाइनल गुरूवार को दोपहर १.३० बजे से खेला जाएंगा। जिसमें पहला मैच न्यू सूर्या क्लब व ब्लूस क्लब उकवा के बीच व दूसरा मैच एसबीएम उकवा व ईएससीए के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने खेल प्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है।
बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
उकवा. मध्यप्रदेश शासन व गृह मंत्री द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व राष्ट्रीय बालिका दिवस की योजना प्रारंभ कर प्रदेश के सभी थाना व पुलिस चौकी में सम्मान सुरक्षा व स्वरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत उकवा पुलिस चौकी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसडीओपी दीपक नायक, सर्व धर्म सेवा समिति अध्यक्ष जेम्स बारिक, जनपद सदस्य सुरेखा बडोले, रूपझर थाना प्रभारी प्रमोद साहू, चौकी प्रभारी बृजेन्द्रसिंग सेंगर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो