ELECTRIFICATION-- 3 माह में 570 किमी रेलमार्ग विद्युतीकृत करने का लक्ष्य
जोधपुरPublished: Sep 26, 2023 07:17:15 pm
- विद्युतीकरण- 1053 किमी मार्ग पर काम पूरा
- दिसंबर तक जोधपुर मण्डल में विद्युतीकरण करने का लक्ष्य


ELECTRIFICATION-- 3 माह में 570 किमी रेलमार्ग विद्युतीकृत करने का लक्ष्य
जोधपुर। जोधपुर रेल मण्डल पर विद्युतीकरण (इलेक्टि्रफिकेशन) का काम जोरों पर चल रहा है। वर्तमान में जोधपुर से जयपुर रूट पर इलेक्टि्रफिकेशन का काम कराया जा रहा है। यह रेलखंड पूरा होते ही जोधपुर से जयपुर के बीच इलेक्टि्रक ट्रेनें दौड़ेंगी। इससे समय की बचत होगी । जोधपुर मण्डल पर अब तक करीब 65 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।जोधपुर रेल मण्डल के 1626 में से 1053 किलोमीटर रेल मार्गों का विद्युतीकरण करवा लिया गया है। वहीं मण्डल के 573 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है। मण्डल के सभी रेल मार्गो का विद्युतीकरण दिसम्बर 2023 तक करवाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तीन माह में शेष 573 किमी मार्गों का कार्य प्रगति पर है। डीआरएम पंकजकुमार सिंह के अनुसार, शेष रहे जोधपुर मण्डल पर शेष रहे रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य भी प्रगति पर है, जिसे लक्ष्य अनुसार पूरा करवाने के पूरे प्रयास है।