scriptस्कूल में शिक्षक उपस्थित नहीं, हाजरी रजिस्ट्रर में बोल रहे हस्ताक्षर | Teacher not present in school, signature signed in Hajri registrar | Patrika News
जोधपुर

स्कूल में शिक्षक उपस्थित नहीं, हाजरी रजिस्ट्रर में बोल रहे हस्ताक्षर

 
 
संयुक्त निदेशक का औचक निरीक्षण

जोधपुरOct 29, 2020 / 11:53 pm

Abhishek Bissa

स्कूल में शिक्षक उपस्थित नहीं, हाजरी रजिस्ट्रर में बोल रहे हस्ताक्षर

स्कूल में शिक्षक उपस्थित नहीं, हाजरी रजिस्ट्रर में बोल रहे हस्ताक्षर

जोधपुर. संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने गुरुवार को संभाग के अनेक वि़द्यालयों का औचक निरीक्षण किया ।
संयुक्त निदेशक ने सबसे पहले जोधपुर जिले के राजकीय माध्यमिक कलरा का औचक निरीक्षण किया, जहां विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश विश्नोई व अमित विश्नोई प्रात: 11.15 बजे विद्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए। जबकि रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर किए हुए थे। अध्यापक ओमप्रकाश जीनगर निरीक्षण के दौरान नहीं मिले। विद्यालय में नया नामांकन इस वर्ष केवल 7 हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारा में दो व्याख्याता अशोक कुमार व दिनेश स्वामी 12.30 बजे विद्यालय में नहीं मिले, पूछने पर चुनाव कार्य से जाना बताया। जबकि रिकॉर्ड में कहीं दर्शाया नहीं मिला। अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय विद्यालय जैसलमेर में कुल नामांकन 113 व नए नामांकन 341 हुए व स्माइल कार्यक्रम कुछ का अच्छा पाया गया। सांखला ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाठी में निरीक्षण के दौरान 23 में से 15 शिक्षक कार्मिकों को उपस्थित पाया। वहां भगवान सिंह के आधा दिन का अवकाश लेकर जाना बताया, जबकि उसके आवेदन को मार्क नहीं किया व अंकित नहीं पाया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जमालूद्दीन के रजिस्टर में हस्ताक्षर मिले, लेकिन मौके पर मौजूद नहीं मिला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतोलाई में औचक निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों को उपस्थित पाया, लेकिन स्माइल कार्यक्रम संतोषजनक नहीं पाया गया। विद्यालय में नया नामांकन 66 हुआ। निरीक्षण के दौरान मूवमेंट रजिस्टर का अभाव पाया।

Home / Jodhpur / स्कूल में शिक्षक उपस्थित नहीं, हाजरी रजिस्ट्रर में बोल रहे हस्ताक्षर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो