scriptश्रीयादे शोभायात्रा में होगी 101 आकर्षक झांकियां | There will be 101 attractive tableaux in Shriyade Shobhayatra | Patrika News
जोधपुर

श्रीयादे शोभायात्रा में होगी 101 आकर्षक झांकियां

दो दिवसीय जयंती महोत्सव 25 से, रक्तदान शिविर व सुंदरकाण्ड पाठ का होगा आयोजन

जोधपुरJan 19, 2020 / 07:38 pm

rajesh dixit

श्रीयादे शोभायात्रा में होगी 101 आकर्षक झांकियां

श्रीयादे शोभायात्रा में होगी 101 आकर्षक झांकियां

जोधपुर. कुम्हार प्रजापति समाज की आराध्य श्रीयादे माता का जयंती महोत्सव 25 जनवरी से मनाया जाएगा। श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर के अध्यक्ष केशव कुमार कवाडिय़ा ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के तहत प्रथम दिन 25 जनवरी को रातानाडा स्थित श्रीयादे माता मंदिर परिसर में फूल मंडली शृंगार व सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ तथा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। दूसरे दिन 26 जनवरी को सुबह 10 बजे श्रीयादे माता मंदिर से गाजे-बाजों के साथ मुख्य अतिथि पदमश्री अर्जुन प्रजापति विधिवत पूजन कर श्रीयादे रथ को रवाना करेंगे। शोभायात्रा में जोधपुर सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में कुम्हार समाज के लोग शामिल होंगे। महासचिव दिलीप कुमार बागोरिया ने बताया कि मुख्य शोभायात्रा सुबह 11 बजे नई सडक़ घंटाघर से प्रारंभ होकर सिरे बाजार,जालोरीगेट, गोल बिल्डिंग होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर आम सभा में परिवर्तित होगी। सचिव विनोद कुमार ऐणिया ने बताया कि शोभायात्रा में 101 धार्मिक-सामाजिक एवं शिक्षाप्रद झांकियों सहित बालोतरा की विख्यात आंगी गेर, पंजाबी भांगड़ा, सोजत का कच्छी घोड़ी नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। समाज के भव्य धार्मिक आयोजन के लिए जोधपुर महानगर को 40 प्रखंड में विभाजित कर समाज के लोगों की अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया गया। महोत्सव समिति के संरक्षक दशरथ कुमार कवाडिय़ा व रामकिशोर सोतवाल ने बताया कि इस बार सभी शोभायात्रा में सभी प्रखण्ड प्रमुखों का अभिनंदन किया जाएगा। महिलाओं को समुचित प्रतिनिधित्व देने के लिए गठित महिला प्रकोष्ठ में लक्ष्मीदेवी सिनावडिय़ा अध्यक्ष एवं संगीता सोतवाल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को आयोजित बैठक में भंवरलाल पोटर, रामकिशोर सोतवाल, कालूराम कारवाल, किशोर सिनावडिय़ा, हुकमाराम सिंघाटिया, सुधीर डुगट, लालचन्द संखवाया, भंवरलाल ओडिया, कालूराम प्रजापति, नारायणलाल भोभरिया, संयोजक श्रीराम लिम्बा, धर्मेन्द्र गुडिय़ा, ओमप्रकाश घोड़ेला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Home / Jodhpur / श्रीयादे शोभायात्रा में होगी 101 आकर्षक झांकियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो