scriptजोधपुर में रविवार को होंगे ये कार्यक्रम…जाने एक नजर में… | These programs will be held in Jodhpur on Sunday ... at a glance | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में रविवार को होंगे ये कार्यक्रम…जाने एक नजर में…

जोधपुर में रविवार को होंगे ये कार्यक्रम…जाने एक नजर में…

जोधपुरJan 18, 2020 / 07:29 pm

rajesh dixit

These programs will be held in Jodhpur on Sunday ... at a glance

These programs will be held in Jodhpur on Sunday … at a glance

तीन दिवसीय उर्स आज से

जोधपुर. हाजी अफजल शाह नक्शबन्दी का 93वां तीन दिवसीय सालाना उर्स रविवार से सिवांचीगेट के बाहर स्थित आस्ताना अफजल शाह में मनाया जाएगा। दरगाह के मुतवल्ली सलीम खां मेहर ने बताया कि उर्स के पहले दिन शाम 5.30 बजे झण्डे की रस्म, रात 9 बजे गुस्ल और सन्दल के बाद नातख्वानी होगी। चादर शरीफ का जुलूस सोमवार शाम 5 बजे और रात्रिकालीन सत्र में मुफ्ती शेर मोहम्मद खान की सरपरस्ती में कौमी एकता कार्यक्रम और उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष एडी राही की अध्यक्षता में मुशायरा होगा। महफिल-ए-कव्वाली मंगलवार रात 10 बजे से शुरू होगी।
…………………..
राजस्थान पेंशनर समाज के चुनाव आज

जोधपुर. राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सरदारपुरा की साधारण सभा व अध्यक्ष पद के चुनाव का आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे लायन्स भवन शास्त्रीनगर में किया जाएगा। सचिव भुवनेश माथुर ने बताया कि सभा में उपशाखा के समस्त पंजीकृत आजीवन सदस्य भाग लेंगे। चुनाव अधिकारी पीआर अग्रवाल व दीपक भटनागर को नियुक्त किया गया।
…………………..
‘आशाएं नए भविष्य की’ कार्यक्रम आज

जोधपुर. रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की ओर से विशेष बच्चों के लिए ‘आशाएं नए भविष्य की’ कार्यक्रम का आयोजन रविवार दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक महेश स्कूल में किया जाएगा। कार्यक्रम में बीएसएफ आइजी अमित लोढ़ा, पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड मुख्य अतिथि और जीआरपी थानाधिकारी रविंद्र बोथरा अतिथि होंगे। विशेष बच्चों के लिए रैंप वॉक, डांस और कविता प्रतियोगिता होगी।
………………..
नेत्र जांच व चिकित्सा शिविर आज व कल

जोधपुर. नेत्र जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक पहाडग़ंज प्रथम हैल्थ कियोस्क सेन्टर में किया जाएगा। पहाडग़ंज प्रथम विकास समिति अध्यक्ष श्यामसिंह मेड़तिया ने बताया कि नेत्र चिकित्सक डॉ कामदार व स्टाफ की ओर से नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया जाएगा। महावीर इंटरनेशल ब्लू सिटी जोधपुर, ताराबाई देसाई आफथल्मिक चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सोमवार को सुबह 9.30 बजे 11.30 बजे तक रातानाडा स्थित राजकीय शहरी चिकित्सालय में किया जाएगा। अध्यक्ष मदनराज कर्नावट ने बताया कि मरीजों को आवश्यक परामर्श के बाद दवाइयां नि:शुल्क दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो