रोडवेज कर्मचारी को धमकाने का आरोपी टोलकर्मी गिरफ्तार
- पल्ली टोल प्लाजा पर रोडवेज बस कर्मचारी से अभद्र व्यवहार व धमकी देने का मामला

जोधपुर. जिले की मतोड़ा थाना पुलिस ने पल्ली गांव स्थित टोल प्लाजा पर रोडवेज बस कर्मचारी से अभद्र व्यवहार व धमकी देने के मामले में सोमवार को एक टोल कर्मचारी को गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि टोल प्लाजा पर शनिवार को टोल प्लाजा का रास्ता खोलने को लेकर उपजे विवाद में रोडवेज चालक मोतीराम व परिचालक मोतीसिंह और और टोल कर्मचारी उलझ गए थे । टोलकर्मी ने रोडवेज कर्मचारी पर लाठी से हमला करने का प्रयास किया था । बस यात्रियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। इस संबंध में मतोड़ा थाने में मामला दर्ज कर थानाधिकारी नेमाराम के नेतृत्व में पुलिस ने लोहावट निवासी टोलकर्मी उदयकिशन (२३) पुत्र पवन कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया । जिले की मतोड़ा थाना पुलिस ने पल्ली गांव स्थित टोल प्लाजा पर रोडवेज बस कर्मचारी से अभद्र व्यवहार व धमकी देने के मामले में सोमवार को एक टोल कर्मचारी को गिरफ्तार किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज