script‘हरियाली के लिए अनूठी पहल, 101 परिवारों ने लगाए 101 पौधे ‘ | 'Unique initiative for greenery, 101 families planted 101 plants' | Patrika News
जोधपुर

‘हरियाली के लिए अनूठी पहल, 101 परिवारों ने लगाए 101 पौधे ‘

-मंडोर की रामतलाई नाडी में सघन संतों की अगुवाई में हुआ पौधरोपण-संत बोले, हरियाली से ही आएगी खुशहाली’

जोधपुरJul 19, 2018 / 03:41 pm

Kanaram Mundiyar

'Unique initiative for greenery, 101 families planted 101 plants'

‘Unique initiative for greenery, 101 families planted 101 plants’

जोधपुर.
प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित राजस्थान पत्रिका के महाभियान ‘हरयाळो राजस्थान’ के तहत गुरुवार सुबह मगरा-पूंजला-चैनपुरा, रामतलाई नाडी परिसर में 101 परिवारों सहित क्षेत्रवासियों व जनप्रतिधियों ने सघन पौधरोपण किया। सैनिक क्षत्रिय रामतलाई संरक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्थान अध्यक्ष बलवीरसिंह भाटी के संयोजन में 101 पौधे लगाकर 101 परिवारों को उनकी नियमित देखभाल का संकल्प दिलाया गया। महापौर घनश्याम ओझा, चांदपोल बड़ारामद्वारा के संत हरिराम शास्त्री, लालसागर रामद्वारा के संत रामप्रसाद, पूर्व जेडीए अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, सुमेर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, समाजसेवी छगनीराम गहलोत, सुभाष गहलोत, पर्यावरणविद् प्रसन्नपुरी गोस्वामी ने पौधरोपण कर महाभियान की शुरुआत की।
अमृत जलम के बाद हरयाळो राजस्थान से कायाकल्प
उल्लेखनीय है मगरा पूंजला क्षेत्र के रामतलाई जलाशय को राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत क्षेत्रवासियों के सहयोग से दशकों से बिखरी गंदगी, मलबा, अतिक्रमण, कंटीली झाडिय़ों से मुक्त किया गया। पौधरोपण से पूर्व आयोजित पर्यावरण संरक्षण समारोह में महापौर घनश्याम ओझा ने निगम की ओर से जलाशय परिसर की सुरक्षा दीवार व मलबा हटाने में सहयोग की घोषणा की। संत हरिराम शास्त्री ने कहा कि हरियाली से ही खुशहाली आ सकती है। इसके लिए सरकार के भरोसे नहीं बल्कि हमें स्वयं को समन्वित प्रयास से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की शुरुआत करनी होगी।
500 पौधे लगाए जाएंगे

पत्रिका के महाअभियान हरयाळो राजस्थान के तहत 500 पौधे लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में गुरुवार को क्षेत्रवासियों की ओर से उत्सव के माहौल में 101 पौधरोपण कर नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया। पौधरोपण अभियान में बलवीर भाटी, सचिव राकेश सांखला, हेमसिंह सांखला, माधोसिंह गहलोत, रणछोड़ परिहार, श्रवण संाखला, हनुमान प्रसाद शर्मा, सुरेन्द्रसिंह तिंवाड़ी, कैलाश आर्य, मुकेश राज गहलोत, धीरेन्द्र भाटी, नरेश भाटी, किशनसिंह परिहार, गजेन्द्र टाक, राजेश भाटी, दिलीप राठौड़, धर्मसिंह परिहार, प्रवीण गहलोत, चन्द्रशेखर परिहार, विनोद भाटी, हंसराज गहलोत, शेखर गहलोत, अनुज, रौनक, रूद्रप्रताप, उषा भाटी, भगवती भाटी, कविता, जान्हवी, शैफ ाली, मंजू देवी, छोटा देवी, चन्दीया देवी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Home / Jodhpur / ‘हरियाली के लिए अनूठी पहल, 101 परिवारों ने लगाए 101 पौधे ‘

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो