छोटी सी बात पर जेठ को आया गुस्सा, तो अपने ही छोटे भाई की पत्नी का कर दिया ये हाल
बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया

कांकेर . छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले आपसी जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर देने का मामला सामने आया है। इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 326 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
छोटे भाई की पत्नी से किया झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार रानी वड्डे (3२) पति किरसु राम ग्राम लक्ष्मीपुर पंचायत की आश्रित करेमरका गांव की निवासी है। रानी वड्डे गांव में मितानीन का काम करती है। रानी का जेठ नेबरू राम वड्डे (50) सलेपारा का निवासी है।
READ MORE: पत्नी ने गाली दी तो सनकी पति ने दी एेसी खौफनाक मौत, मंजर देख सिहर उठे लोग
खेतीबाड़ी के काम में जेठ नेबरू राम वड्डे लक्ष्मीपुर आया था। इस दौरान अपने छोटे भाई की पत्नी से जमीन विवाद पर झगड़ा करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया की छोटे भाई की पत्नी को गाली गलौज करने लगा।
कुल्हाड़ी से कर दिया वार
गाली गलौज के बाद छोटे भाई की पत्नी पर कल्हाड़ी से जनलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी की वार से महिला जख्मी हो गई। महिला के कान के पास कुल्हाड़ी लग जाने से लहूलुहान हो गई। उसे उपचार के लिए पखांजूर अस्पताल लाया गया जहां उसे 18 टाका लगे हैं।
READ MORE: फेसबुक में मिले और हो गया प्यार, जब बारी आई शादी की तो देने लगा ये धमकी और...
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी नेबरू राम बड्डे के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 326 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उससे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kanker News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज