scriptछत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम ने उतारी शहरों में लगी सैकड़ों होर्डिंग्स | Nagar Palika removing hoarding from cities wall after code of conduct | Patrika News
कांकेर

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम ने उतारी शहरों में लगी सैकड़ों होर्डिंग्स

सरकारी भवनों एवं अन्य स्थानों पर लगी होर्डिंग्स और बैनरों को उतारने में पालिका प्रशासन जुट गया है।

कांकेरOct 08, 2018 / 04:11 pm

Deepak Sahu

hoardings

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम ने उतारी शहरों में लगी सैकड़ों होर्डिंग्स

कांकेर. छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होते ही सरकारी भवनों एवं अन्य स्थानों पर लगी होर्डिंग्स और बैनरों को उतारने में पालिका प्रशासन जुट गया है। शाम चार बजे से आधी रात तक शहर में लगी बड़ी-बड़ी होर्र्र्डिंग्स को प्रथम चरण में उतार लिया गया। बिजली के पोल पर टंगी छोटी-छोटी होर्डिंग्स को रविवार को सुबह से देर शाम तक नगर पालिका के कर्मचारियों ने हटा दिया। जगह-जगह दीवारों पर प्रचार प्रसार के लिए लगी वॉल पेंंटिंगों पर भी चूना लगाकर मिटा दिया गया।

पालिका की ओर से तीन वाहनों को हार्र्डिंग्स हटाए जाने के लिए लगाया गया है। दो दर्जन से अधिक कर्मचारी जुटे हैं। रविवार सुबह से लेखन सामग्री को मिटाने के लिए पोती का काम चल रहा है। नगर में विभिन्न स्थान पर लगी होर्डिंग्स को रविवार देर रात तक हटा लिया जाना है। सरकारी एवं निजी होर्डिंग्स को अलग-अलग गोसवारा बनाया जाएगा। इस कार्रवाई में नगर पालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर, नोडल राजस्व प्रभारी महेंद्र कात्र्रिक,संजय चौहान, श्याम तिवारी, कमरुद्दीन खान, गोपाल, जगदीश साहू, द्वारिका नेताम, अशोक नाग, किरन ठाकुर, मनीष उपाध्याय, केवल जैन और बिजी विभाग का अमला नगर में लगी बड़ी 23 और छोटी करीब तीन सौ होर्डिंग्स को विभिन्न स्थानों से हटा दिया।

Home / Kanker / छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम ने उतारी शहरों में लगी सैकड़ों होर्डिंग्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो