scriptसांसद डिंपल यादव को बदनाम करने का रचा जा रहा कुचक्र, इस नेता ने खोले कई बड़े राज | MP Dimple Yadav representative allegation on administration Kannauj | Patrika News
कन्नौज

सांसद डिंपल यादव को बदनाम करने का रचा जा रहा कुचक्र, इस नेता ने खोले कई बड़े राज

सांसद डिंपल यादव को लेकर इन खुलासों से गर्माई राजनीति…

कन्नौजDec 07, 2018 / 12:36 pm

नितिन श्रीवास्तव

MP Dimple Yadav representative allegation on administration Kannauj

सांसद डिंपल यादव को बदनाम करने का रचा जा रहा कुचक्र, खुल गए कई बड़े राज

कन्नौज. सांसद डिंपल यादव को बदनाम करने का कुचक्र रचा जा रहा है यह बात सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव ने पत्रकार वार्ता में कहीं। शासन-प्रशासन द्वारा सांसद निधि निर्गत न किए जाने से लोकसभा कन्नौज क्षेत्र का विकास अधर में लटका है। लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा में कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जो विकास कार्य की बाट जोह रहे हैं। सड़कें, नाली, खड़ंजा और सोलर लाइट, हैण्डपंप लगने जैसे कार्य अधूरे पड़े हैं, जबकि सांसद डिंपल यादव ने विकास कार्य को प्राथमिकता देते हुए शासन और प्रशासन को उक्त कार्य कराए जाने हेतु कई प्रस्ताव भेजे, जो सांसद निधि निर्गत न होने से अधर में लटकी हैं।

सांसद निधि नहीं की गई निर्गत

जिला मुख्यालय जीटी रोड स्थित पर्यटक आवास गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश व प्रदेश में विकास कार्य ठप से हो गए हैं। यादव ने कहा कि कन्नौज लोकसभा में विकास कार्य के लिए सांसद डिंपल यादव द्वारा 6 से 7 करोड़ की धनराशि के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं, जो डीआरडीए तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में लम्बित पड़े हैं। विगत दो वित्तीय वर्ष से शासन द्वारा सांसद निधि निर्गत न किए जाने से 27 छोटी सड़कें ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में तथा डीआरडीए विभाग में 42 सड़कें लम्बित हैं।
सांसद को बदनाम करने का रचा जा रहा कुचक्र

इसके साथ ही सोलर लाइटें, हैण्डपम्प आदि लगने जैसे कार्य बाधित हैं। श्री यादव ने कहा कि चुनाव आ गया है, विकास कार्य न होने पाए, जिसके लिए लोकसभा क्षेत्र की सांसद को बदनाम करने कुचक्र रचा जा रहा है। सरकार की मंशा साफ है, विकास कार्य न होने पाए और हमें बदनाम करें। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्य में बाधक बनी हुई है जानबूझकर सांसद निधि का पैसा नही भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर अध्यक्ष भोले कुरैशी, सपा नेता विजय मिश्रा, सतेन्द्र यादव सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Home / Kannauj / सांसद डिंपल यादव को बदनाम करने का रचा जा रहा कुचक्र, इस नेता ने खोले कई बड़े राज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो