scriptघर में लोग उनके आने का इन्तजार कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक हुआ कि मच गया कोहराम | Uncontrolled tractor collided with bike and bicycle 2 dead | Patrika News
कन्नौज

घर में लोग उनके आने का इन्तजार कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक हुआ कि मच गया कोहराम

अनियंत्रित ट्रेक्टर ने बाइक और साइकल को बनाया शिकार, दो की मौत, गुस्साए मृतक के परिजनों ने लगाया जाम.

कन्नौजDec 23, 2017 / 09:53 pm

Ashish Pandey

Accident in kannauj

Accident in kannauj

Kannauj. घर में लोग उनके आने का इंताजर कर रहे थे लेकिन तभी अचानक मौत बनकर आया ट्रैक्टर ने दो जिंदगियों की कहानी ख़त्म कर दी। जिसके बाद घर में मातम छा गया। यह मामला है कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र का जहां एक अनियंत्रित ट्रेक्टर साइकल व बाइक को टक्कर मारते हुए एक खड्ड में गिरकर पलट गया इस हादसे में एक युवक सहित एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ तीन बच्चियों का पिता है जो देर रात खेत मे पानी लगाकर घर लौट रहा था। मुआवजे की मांग लेकर परिजन ओर ग्रामीण सड़क पर डटे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश करती रही।
कन्नौज के ग्राम मझिला निवासी छोटे गौतम आलू बेच कर वापस घर जा रहे थे। तालग्राम रोड पर देर रात उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ग्राम किशनपुर के मोड़ पर गांव केसरी नगला निवासी साइकिल सवार चाचा सुरेश व भजीता नरेंद्र एवं बाइक सवार मोहल्ला जेरकिला निवासी आसिफ, अनस व लल्ला यादव को कुचल दिया। दुर्घटना में वह पांचों घायल हो गए थे। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल लाया गया।
यहां चिकित्सकों ने सुरेश पाल को मृत घोषित कर दिया। देर रात मेडिकल कालेज तिर्वा ले जाए जाते समय मोहल्ला जेरकिला निवासी आसिफ पुत्र सनाउल्ला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देखकर कोहराम मच गया। इसके बाद सुरेश के परिजन तालग्राम छिबरामऊ रोड पर एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और चालक के हिरासत में होने की बात कहकर लोगों को समझाया।
इसके बाद भी लोगों ने जाम नहीं खोला। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह भदौरिया व थानाध्यक्ष सौरिख आरपी पांडेय पहुंच गए। भाजपा नेता ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद उपजिलाधिकारी से वार्ता की। परिजनों ने उसके नाम करीब 18 बिस्वा जमीन होने की बात कही। इस पर एसडीएम ने मृतक के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो