पंडित जी ने बताया कि सुबह छह से साढ़े सात बजे तक, 10.30 से दोपहर 12 बजे तक, साढ़े चार बजे से शाम छह बजे तक व छह बजे से साढ़े सात बजे तक विशेष मुहूर्त है। रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए शहर भर में मिठाइयों के प्रतिष्ठान सज गए है तो वहीं सड़कों में तमाम प्रकार की राखियां बहनों को अपने तरफ आकर्षित कर रहीं है। छोटे बच्चों के लिए भीम, हनुमान, टाऊमेन जेरी, कृष्णा, गणेशा राखियां बाजार में बच्चों को लुभा रही हैं। इसी तरह मिठाइयों में भी बच्चों के लिए कैटबेरी चाॅकलेट सहित तमाम प्रकार की मिठाइयां दुकानों में सजी हुई हैं।