scriptहोली त्योहार पर यात्रियों को मिली राहत, ट्रेनों का हुआ विस्तार, यात्रा के लिए जानिए अपनी ट्रेन की स्थिति | Holi Festival Trains Suvidha Of Yaatri By railway Vibhag, Know Train | Patrika News
कानपुर

होली त्योहार पर यात्रियों को मिली राहत, ट्रेनों का हुआ विस्तार, यात्रा के लिए जानिए अपनी ट्रेन की स्थिति

रेलवे द्वारा आठ जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इससे पहले भी रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए थे।

कानपुरMar 20, 2021 / 02:51 pm

Arvind Kumar Verma

होली त्योहार पर यात्रियों को मिली राहत, ट्रेनों का हुआ विस्तार, यात्रा के लिए जानिए अपनी ट्रेन की स्थिति

होली त्योहार पर यात्रियों को मिली राहत, ट्रेनों का हुआ विस्तार, यात्रा के लिए जानिए अपनी ट्रेन की स्थिति

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. घरों से दूर जनपदों या प्रांतों में नौकरी कर रहे लोग होली के त्योहार (Holi Tyohar) पर घर वापसी करते हैं। ऐसे में ट्रेनों पर यात्रियों का लोड बढ़ जाता है। वहीं दूसरी तरह कोविड के चलते संचालित ट्रेनों की संख्या भी कम है। इधर एक बार फिर से मुंबई सहित कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण (Corona Sankraman) फिर पर पसारने लगा है। लेकिन यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे द्वारा आठ जोड़ी ट्रेनों (Trains Start On Holi) के फेरे बढ़ाए गए हैं। जिससे यात्रियों को राहत मिल सके। फिलहाल यह ट्रेनें जून तक चलाई जाएंगी। हालांकि इससे पहले भी रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए थे। वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह (PRO Railway Ajit Singh) ने बताया कि ट्रेनों में आरक्षण (Train Reservation) भी शुरू हो गया है।
बताया गया कि हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस (Duranto Express) ट्रेन संख्या 02267 दो अप्रैल से सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 8:35 बजे चलकर देर रात 12:50 बजे सेंट्रल आएगी और सुबह 6:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02268 तीन अप्रैल से हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 12:40 बजे चलकर शाम 5:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन दूसरे दिन सुबह 10:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
जानिए किन ट्रेनों का हुआ विस्तार

-ट्रेन संख्या 05039/05040 कासगंज-अनवरगंज एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 05037/05038 को 30 जून तक विस्तार दिया गया है।

-ट्रेन संख्या 05023/05024 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस एक जुलाई चलेगी।

-ट्रेन संख्या 05029/05030 गोरखपुर-पुणे को 30 जून तक विस्तार दिया गया है।
-ट्रेन संख्या 05017/05018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक चलेगी।

-ट्रेन संख्या 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल 30 जून तक विस्तार किया गया है।

-ट्रेन संख्या 05045/05046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 27 जून तक चलाई जाएगी।
-ट्रेन संख्या 02594/02596 गोरखपुर-आनंद विहार 30 जून तक चलाई जाएगी।

Home / Kanpur / होली त्योहार पर यात्रियों को मिली राहत, ट्रेनों का हुआ विस्तार, यात्रा के लिए जानिए अपनी ट्रेन की स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो