scriptआईआईटी के टी वी प्रभाकर बने सीएलओ के चेयरमैन | IIT will decide on education policy of Commonwealth countries | Patrika News
कानपुर

आईआईटी के टी वी प्रभाकर बने सीएलओ के चेयरमैन

कम्प्यूटर साइंस विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. टीवी प्रभाकर बने चेयरमैन
एक साल होगा कार्यकाल, इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय

कानपुरMar 07, 2019 / 02:33 pm

आलोक पाण्डेय

IIT kanpur

आईआईटी के टी वी प्रभाकर बने सीएलओ के चेयरमैन

कानपुर। आईआईटी कानपुर अब कॉमनवेल्थ देशों की शिक्षा पॉलिसी तय करने में मदद करेगा। आईआईटी के वरिष्ठ प्रोफेसर टीवी प्रभाकर को कॉमनवेल्थ लर्निंग ऑर्गनाइजेशन का चेयरमैन (चेयर-प्रोफेसर) बनाया गया है। यह जिम्मेदारी संभालने वाले वह पहले भारतीय हैं। कॉमनवेल्थ लर्निंग ऑर्गनाइजेशन में 55 देश शामिल हैं, इसे प्रमुख रूप से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका व भारत बजट मुहैया कराते हैं।

एक साल की जिम्मेदारी मिली
कॉमनवेल्थ लर्निंग ऑर्गनाइजेशन (सीएलओ) में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पाने वाले आईआईटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर टीवी प्रभाकर को एक साल के लिए चयनित किया गया है। हालांकि चेयरमैन का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है। यह महत्वपूर्ण पद पाने वाले वे देश से अकेले प्रतिनिधि होंगे। भविष्य में उनका कार्यकाल बढ़ेगा।
शिक्षा में बदलाव तय करता सीएलओ
सीएलओ यह तय करता है कि भविष्य को देखते हुए शिक्षा में क्या बड़े बदलाव करने चाहिए। शिक्षा व्यवस्था में ऐसी जरूरी चीजें जो अब खत्म हो चुकी हैं उन्हें फिर से शामिल करने पर भी सीएलओ निर्णय लेता है। प्रो. प्रभाकर ने कहा कि वह ऑर्गनाइजेशन के साथ काफी समय से शिक्षा और तकनीक को लेकर कार्य कर रहे हैं। अब इन कार्यों को भविष्य की पॉलिसी में शामिल करने की प्रक्रिया की जाएगी। ऑर्गनाइजेशन 2030 में शिक्षा के भविष्य को देखते हुए तैयारी कर रहा है।
दुनिया के 55 देश इसमें शामिल
कॉमनवेल्थ देशों में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, कनाडा, कैमरून, फिजी, घाना, गुयाना, जमैका, केन्या, पाकिस्तान, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, यूगांडा, जिंबाबे, जाम्बिया, मलेशिया, ब्रूनी जैसे ५५ देश शामिल किए गए हैं।

Hindi News/ Kanpur / आईआईटी के टी वी प्रभाकर बने सीएलओ के चेयरमैन

ट्रेंडिंग वीडियो