scriptIIT Kanpur Achievement: फोर्ब्स मैगजीन में शामिल होने पर कानपुर आईआईटी को मिली बड़ी उपलब्धि, छात्रों ने बनाया पोर्टेबल वेंटिलेटर | Kanpur IIT Got a Big Achievement, Students Made Portable Ventilator | Patrika News
कानपुर

IIT Kanpur Achievement: फोर्ब्स मैगजीन में शामिल होने पर कानपुर आईआईटी को मिली बड़ी उपलब्धि, छात्रों ने बनाया पोर्टेबल वेंटिलेटर

-आईआईटी कानपुर ने फोर्ब्स मैगजीन में शामिल होकर हासिल की बड़ी उपलब्धि-विशेषज्ञों और छात्रों ने 90 दिन में तैयार किया पोर्टेबल वेंटिलेटर

कानपुरJul 27, 2021 / 02:04 pm

Arvind Kumar Verma

IIT Kanpur Achievement: फोर्ब्स मैगजीन में शामिल होने पर कानपुर आईआईटी को मिली बड़ी उपलब्धि, छात्रों ने बनाया पोर्टेबल वेंटिलेटर

IIT Kanpur Achievement: फोर्ब्स मैगजीन में शामिल होने पर कानपुर आईआईटी को मिली बड़ी उपलब्धि, छात्रों ने बनाया पोर्टेबल वेंटिलेटर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. अपने शोध और उपलब्धियों को लेकर चर्चा रहने वाली कानपुर आईआईटी (IIT Kanpur) को एक और उपलब्धि मिली है। कोरोना काल (Corona Period) में 90 दिनों में सस्ता और पोर्टेबल वेंटिलेटर (Portable Ventilator) संस्थान के छात्रों द्वारा बनाया गया है। आईआईटी कानपुर इंक्यूबेटेड नोका रोबोटिक्स की सफलता की कहानी को फोर्ब्स मैगजीन (Forbes Megazine) में शामिल किया गया है। इस बड़ी उपलब्धि को लेकर आईआईटी में हर्ष व्याप्त है। दरअसल आईआईटी के दो छात्रों निखिल कुरेले और हर्षित राठौर ने विशेषज्ञों की मदद से वेंटिलेटर बनाए थे। वेंटिलेटर में इस्तेमाल हुए सभी कलपुर्जे भारत में ही निर्मित हैं। इनकी वेंटिलेटरों की खासियत है कि इन्हे आसानी से कहीं पर भी ले जा सकते हैं।
यहां भी पढ़ें: विदेशों में कहर बरपा रही तीसरी लहर का भारत को नही होगा खतरा, आईआईटी के वैज्ञानिक ने किया दावा

इस वेंटिलेटर में डॉक्टरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। फोर्ब्स मैगजीन में प्रकाशित स्टोरी में वेंटिलेटर की पूरी पद्धति बताई गई है। आईआईटी इनक्यूबेटर नोका रोबोटिक्स ने अभी तक दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और गुजरात की सरकारों के अलावा वहां के निजी अस्पतालों को वेंटिलेटर सप्लाई किए हैं। नोका रोबोटिक्स्स के फाउंडर निखिल कुरेले ने बताया कि इस समय भारत में ही इन वेंटिलेटर की सप्लाई पूरी करने में लगे हैं। अब तक नेपाल के साथ दो अन्य साउथ एशियन देशों को वेंटिलेटर के ऑर्डर पूरे किए हैं। इनकी संख्या 2000 के ऊपर थी। नेपाल को हमने अब तक 800 वेंटिलेटर दिए हैं।

Home / Kanpur / IIT Kanpur Achievement: फोर्ब्स मैगजीन में शामिल होने पर कानपुर आईआईटी को मिली बड़ी उपलब्धि, छात्रों ने बनाया पोर्टेबल वेंटिलेटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो