scriptलॉकडाउन: जरूरत के मुताबिक प्रशासन ने दी यह सहूलियत, इन सेवाओं में भी छूट | Lockdown in Kanpur | Patrika News
कानपुर

लॉकडाउन: जरूरत के मुताबिक प्रशासन ने दी यह सहूलियत, इन सेवाओं में भी छूट

फल और सब्जियों के दाम किए गए तय, ज्यादा मांगने पर करें शिकायतडोर-टू-डोर डिलीवरी सिस्टम हुआ लागू, डिलीवरी के लिए जारी हुए पास

कानपुरMar 30, 2020 / 11:41 am

आलोक पाण्डेय

लॉकडाउन: जरूरत के मुताबिक प्रशासन ने दी यह सहूलियत, इन सेवाओं में भी छूट

लॉकडाउन: जरूरत के मुताबिक प्रशासन ने दी यह सहूलियत, इन सेवाओं में भी छूट

कानपुर। लॉकडाउन में लोगों की सहूलियत का ख्याल रखते हुए प्रशासन ने जरूरी सेवाओं में ढील दी है। साथ ही डोर-टू-डोर डिलीवरी सिस्टम के लिए फेरी वालों और डिलीवरी वालों को पास भी जारी किए गए हैं। ऐसे लोगों को पास जारी करने के लिए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों के साथ क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी अधिकृत किया गया है। इन सभी सेवाओं से जुड़े लोग क्षेत्रीय थाना प्रभारी से भी अपने पास बनवा सकेंगे जिससे ये बिना रोकटोक के कहीं जाकर अपना कार्य कर सकें। इसके अलावा बिना पासधारक कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण घर के बाहर मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दवा व्यापारियों को मिली राहत
थोक दवा बाजार अब सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगा। जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला हुआ। इस थोक दवा बाजार में नगर, देहात सहित आसपास के जिलों के मेडिकल स्टोर संचालक भी दवाएं खरीदने आते हैं। अभी तक लॉक डाउन के दौरान सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही यहां की दुकानें खुल रही थीं। इससे दवाएं लेने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मेडिकल स्टोरों में दवाओं की किल्लत होने लगी थी। ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य की मौजूदगी में हुई इस वार्ता में दवा बाजार खोलने का समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया। संजय मेहरोत्रा ने बताया कि एडीएम सिटी ने सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दवा बाजार खोलने का आदेश जारी कर दिया है।
इन लोगों को भी मिली छूट
घरों में रहने वालों को अन्य किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने कई और सेवाओं को चालू रखने की अनुमति दी है। जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि जनपद में आवश्यक घरेलू उपकरणों की मरम्मत के लिए प्लंबर/इलेक्ट्रीशियन/केबल मरम्मतकर्ता, वाहन, घरेलू कृषि उपकरणों के मरम्मतकर्ता, कृषि यंत्रों, कोल्ड स्टोर, फूडचेन व आवश्यक सेवाओं के यूनिट्स के मैकेनिक को लॉकडाउन से छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों के पहिया मरम्मतकर्ताओं एवं सभी संचार सेवाओं के ऑपरेटर व टावर ऑपरेटरों को आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित किया गया है। इन्हें दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी। ये फोन के माध्यम से जरूरतमंदों के पास पहुंचकर अपनी सेवाएं दे सकेंगे।
कालाबाजारी रोकने की पहल
प्रशासन की ओर से डोर टू डोर डिलीवरी सिस्टम को लागू कर दिया गया है। इसके तहत सभी आवश्यक खाद्य सामग्री ठेले पर लेकर दुकानदार लोगों को घर पर ही पहुंचाने का काम करेंगे। कालाबाजारी रोकने को मंडी समिति ने सभी वस्तुओं के रेट भी तय कर दिए हैं। यदि कोई इससे अधिक दाम पर कोई वस्तु बेचता है, तो शिकायत पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
फल, सब्जियों के दाम
वस्तु थोक भाव/किलो फुटकर भाव/किलो
सेब 65-70 80-100
संतरा 30-45 50-60
अंगूर 40-50 60-70
केला 20-25 30-40
कीवी 15-25/पीस 30-35/पीस
टमाटर 15-20 25-30
आलू 16-20 20-25
प्याज 16-24 25-35
लहसुन 30-70 70-100
कद्दू 10-15 20-25
अदरक 45-55 60-80
बैंगन 10 -15 15-20
शिमला मिर्च 30-40 50-60
राशन का भाव
दाल थोक भाव/क्विंटल फुटकर भाव/किलो
अरहर 7500-9000 85-100
चनादाल 5500-6200 65-70
उरद काली 7000-9000 80-100
उरद हरी 12000-17000 130-180
मूंग दाल 9500-10000 105-110
मसूर दाल 5500-6000 65-70
गेहूं 2200-2500 24-28
चावल 3000-10000 32-110
आटा 2600-2800 30-32

Home / Kanpur / लॉकडाउन: जरूरत के मुताबिक प्रशासन ने दी यह सहूलियत, इन सेवाओं में भी छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो