scriptबोर्ड परीक्षा में मुन्ना भाई दिख रहे सक्रिय, गणित परीक्षा में एक और पकड़ा गया, फिर हुआ कुछ ऐसा | Munna Bhai looks active in board exam, another caught in math exam | Patrika News
कानपुर

बोर्ड परीक्षा में मुन्ना भाई दिख रहे सक्रिय, गणित परीक्षा में एक और पकड़ा गया, फिर हुआ कुछ ऐसा

इसकी सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया।

कानपुरFeb 25, 2020 / 06:53 pm

Arvind Kumar Verma

बोर्ड परीक्षा में मुन्ना भाई दिख रहे सक्रिय, गणित परीक्षा में एक और पकड़ा गया, फिर हुआ कुछ ऐसा

बोर्ड परीक्षा में मुन्ना भाई दिख रहे सक्रिय, गणित परीक्षा में एक और पकड़ा गया, फिर हुआ कुछ ऐसा

कानपुर देहात-प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए पहले से ही सख्त रवैया अपनाया था। साथ ही जिले के आला अफसरों विभागीय अफसरों को निर्देश दे रखे थे। इतनी सख्त के बावजूद मुन्ना भाई बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों नुनारी परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई पकड़ा गया था। वही आज आरपीएस इंटर कालेज रसूलाबाद में हाईस्कूल गणित प्रश्नपत्र दौरान कमरा नम्बर 18 में एक मुंन्ना भाई को पकड़ा गया। इसकी सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया। ये मुन्ना भाई दूसरे परीक्षार्थी की जगह पेपर देते कक्ष निरीक्षक द्वारा पकड़ा गया। इसकी सूचना कोतवाल तुलसीराम पांडेय को दी गई। उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर 2 लोगो को हिरासत में लिया गया है।
कानपुर देहात के रसूलाबाद स्थित आरपीएस इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पाली में आरपीएस इंटर कालेज में गणित की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के दौरान कमरा नम्बर 18 में निकेश कुमार पुत्र भोला पाल निवासी दुर्गापुर शिवराजपुर कानपुर नगर अनुक्रमांक 1307586 की जगह अभिलाष पुत्र कुंवर पाल पेपर दे रहा था। चेकिंग दौरान प्रवेश पत्र में जब फोटो मिलान की गई तो गड़बड़ी पाए जाने पर सघन जांच हुई। जिसके बाद सारी पोल खुलकर सामने आ गई। इसके बाद विद्यालय प्रशासन ने मामले की सूचना कोतवाल तुलसीराम पांडेय को दी। कोतवाल ने दोनों को हिरासत में लिया है।

Home / Kanpur / बोर्ड परीक्षा में मुन्ना भाई दिख रहे सक्रिय, गणित परीक्षा में एक और पकड़ा गया, फिर हुआ कुछ ऐसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो