scriptमोदी सरकार का फरमान, वाहनों पर लिखी मिली ‘जाति’ तो होगी बड़ी कार्रवाई | pmo order parivahan vibhag to take action against vehicles with caste | Patrika News
कानपुर

मोदी सरकार का फरमान, वाहनों पर लिखी मिली ‘जाति’ तो होगी बड़ी कार्रवाई

Highlights:
-मुंबई के एक शिक्षक ने आईजीआरएस पर पीएम मोदी से की थी शिकायत
-शिकायत में उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखे होने की बात कही
-उप परिवहन आयुक्त बोले, हर बीसवें वाहन पर लिखा होता है जातिसूचक शब्द

कानपुरDec 27, 2020 / 10:47 am

Rahul Chauhan

demo_1.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर। वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वाले चालकों की अब खैर नहीं है। कारण, पीएमओ ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, मुंबई के उपनगर कल्याण निवासी हर्षल प्रभु जो कि एक शिक्षक हैं ने यूपी में वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखे होने की शिकायत आईजीआरएस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी। पीएमओ द्वारा इस पर संज्ञान लेकर शिकायत को उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई। जिसके बाद अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्र ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

वोटर लिस्ट के आधार पर होगा कोरोना टीकाकरण, नाम शामिल नहीं होने वाले लोगों की बढ़ सकती है चिंता

बता दें कि यूपी में कार से लेकर बाइक तक और बस से लेकर ई-रिक्शा तक पर ‘ब्राह्मण’, ‘क्षत्रिय’, ‘जाट’, ‘यादव’, ‘मुगल’, ‘कुरेशी’ आदि जातिसूचक शब्द लिखे दिखते हैं। इस पर शिक्षक हर्षल प्रभु ने आईजीआरएस पर शिकायत करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश व कुछ अन्य राज्यों में वाहनों पर लोग जाति लिखकर गर्व महसूस करते हैं। लेकिन इससे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचता है। जो कि कानून के खिलाफ है। इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।
यह भी देखें: बाराबंकी बीएसए ऑफिस का शिक्षामित्रों ने किया घेराव, ठंडी रात में कर रहे अनशन

उधर, पीएमओ द्वारा इस शिकायत को यूपी सरकार के पास भेजे जाने के बाद परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए कानपुर उप परिवहन आयुक्त डीके त्रिपाठी ने बताया कि वाहनों पर या नंबर प्लेट पर किसी भी तक के जातिसूचक शब्द नहीं लिखे जाने चाहिए। ऐसा करने पर वाहन सीज किया जाएगा। हमारी प्रवर्तन टीमों के अनुसार औसतन हर बीसवें वाहन पर जाति लिखी पाई जाती है। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश मुख्यालय ने दिया है।

Home / Kanpur / मोदी सरकार का फरमान, वाहनों पर लिखी मिली ‘जाति’ तो होगी बड़ी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो