scriptबिना ड्राइवर के चलेंगी गाडिय़ां, ड्रोन की तकनीक का होगा इस्तेमाल | Research will be done on COE, UAV, Nano, Electronics and Communication | Patrika News
कानपुर

बिना ड्राइवर के चलेंगी गाडिय़ां, ड्रोन की तकनीक का होगा इस्तेमाल

आईआईटी के वैज्ञानिक नैनो सामग्री, साइबर सुरक्षा पर भी करेंगे शोध
१५ करोड़ से तैयार होगा उत्कृष्टता केंद्र, बीएचयू के लिए भी मंजूरी

कानपुरDec 31, 2019 / 01:47 pm

आलोक पाण्डेय

बिना ड्राइवर के चलेंगी गाडिय़ां, ड्रोन की तकनीक का होगा इस्तेमाल

बिना ड्राइवर के चलेंगी गाडिय़ां, ड्रोन की तकनीक का होगा इस्तेमाल

कानपुर। संभावित है कि जल्द ही सडक़ों पर बिना ड्राइवर वाली गाडिय़ां दौडऩे लगें। इसे लेकर आईआईटी कानपुर के उत्कृष्टता केंद्र पर शोध होगा। इसके लिए आईआईटी में बने ड्रोन को कंट्रोल करने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। यूएवी के अलावा यहां पर सेना और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े कई शोध भी होंगे। इसके जरिए आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू के इंजीनियरिंग छात्र विभिन्न कंपनियों को नए मुकाम तक ले जा रहे हैं। इन प्रतिभाओं के जरिए प्रदेश सरकार भी विकास के नए रास्ते तैयार करेगी।
आईआईटी में बनेगा सीओई
प्रदेश सरकार ने आईआईटी कानपुर में प्रदेश का उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) बनाने का फैसला लिया है। यहां नए-नए शोध किए जाएंगे, जिनसे प्रदेश देश में और देश दुनिया में तकनीक के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बन सके। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ रुपए का बजट भी पास कर दिया है। कानपुर के अलावा दूसरा उत्कृष्टता केंद्र आईआईटी बीएचयू में भी बनेगा।
सेना के लिए नैनो मैटेरियल
आईआईटी कानपुर के इस उत्कृष्टता केंद्र में वैज्ञानिक नैनो सामग्री पर शोध कर रहे हैं। इसका प्रयोग डिफेंस के साथ कई चीजों में किया जा सकता है। इससे देश को काफी लाभ होगा और यहां की टेक्नोलाजी विदेशी तकनीकी के बाजार को टक्कर दे सकेगी।
यूएवी और साइबर सुरक्षा
यूएवी आईआईटी कानपुर में मानवरहित व्हीकल (यूएवी) पर शोध हो रहा है। संस्थान में बन रहे ड्रोन में इसी तकनीक का प्रयोग हो रहा है। साइबर सुरक्षा आईआईटी कानपुर में अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब सी3आई बनी है। यहां साइबर हमले से बचने व उसे पहचानने पर शोध चल रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार
इस सब के अलावा यहां पर वैज्ञानिक इलेक्ट्रॉनिक्स व संचार पर शोध करेंगे। भविष्य में ये चारों तकनीकें किसी भी देश के लिए जरूरी होंगी। इसी तरह आईआईटी बीएचयू को स्मार्ट सामग्री व सेंसर सामग्री, सम्मिश्र धातु, सुरक्षा, खतरा जांच, रक्षा वास्तुकला पर शोध करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो