scriptकरौली जिले में पीपल पूर्णिमा पर59 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे | 59 pairs of married couples in Parel Full Moon in Karauli district | Patrika News
करौली

करौली जिले में पीपल पूर्णिमा पर59 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे

59 pairs of married couples in Parel Full Moon in Karauli district

करौलीMay 17, 2019 / 10:22 pm

vinod sharma

59 pairs of married couples in Parel Full Moon in Karauli district

करौली जिले में पीपल पूर्णिमा पर59 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे


करौली. स्थानीय जिला मुख्यालय पर शनिवारको दो विवाह सम्मेलन होंगे। जिनकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला वैश्य महासम्मेलन समिति की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषि उपज मंडी परिसर में होगा। समिति के जिलाध्यक्ष मनोज गर्ग बीड़ी वाले ने बताया कि दो पुर्नविवाह, एक तुलसी तथा २३ जोड़ों का विवाह होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे गणेश स्थापना से होगी, गोविन्द देव मंदिर से भागवान सालेग्राम की बारात 8 बजे रवना होगी। ट्रक यूनियन चौराहे से तीन बड से दूल्हों की निकासी विवाह स्थल कृषि उपज मंडी पहुंचेगी। महामंत्री मदनमोहन गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री चन्द्रराज सिघंवी, केन्द्रीय वित्त विभाग के उपसचिव अशोक सिहंल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विमल अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना आदि मौजूद रहेंगे।
१७ जोड़े विवाह बंधन में बंधेगे
जाटव बैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर करौली के लवकुश मैरिज गार्डन में होगा। अध्यक्ष रामगिलास जाटव ने बताया कि १७ जोड़ों का विवाह होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हट्टीराम ठेकेदार होंगे तथा अध्यक्षता करौली विधायक लाखन सिंह मीना करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।



-परिणय सूत्र में बंधेगे १७ जोड़े
हिण्डौनसिटी. ब्राह्मण समाज की ओर से पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन शनिवार को झारेड़ा रोड स्थित पंडित चौखे पैराडाइज मैरिज गार्डन में आयोजित होगा। सम्मेलन संयोजक श्रीनिवास शांडिल्य ने बताया कि सुबह आठ बजे भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ सम्मेलन की शुरुआत होगी। इसके बाद नौ बजे ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वासुदेव शर्मा द्वारा ब्राम्हण धर्मशाला से हरी झंडी दिखाकर बारात को रवाना किया जाएगा। बारात चौपड़ सर्किल व झारेड़ा रोड होकर विवाह स्थल पर बनी अवधपुरी में पहुंचेगी। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से बारात का स्वागत किया जाएगा। विवाह स्थल पर बनी जनकपुरी में वधु पक्ष के ठहरने का इंतजाम किया है। सम्मेलन में आचार्य अवधेश शर्मा के सानिध्य में १७ वर-वधु के जोड़े और तुलसी- सालिगराम सहित 18 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार होगा।
सम्मेलन की व्यवस्थाओं को लेकर अध्यक्ष वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान देवीशरण शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मंजीत मुद्गल, नरेंद्र बाबा, पूरण पाराशर, खुशीराम, राधेश्याम, महेश शर्मा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो