scriptधीरज ने दी कई पहलवानों को पटकनी और बन गए केसरी | Hundreds of people were present in wrestling. | Patrika News
करौली

धीरज ने दी कई पहलवानों को पटकनी और बन गए केसरी

करणपुर. नानपुर पंचायत के अमरापुर गांव में आयोजित कुश्ती दंगल में कई जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। दूर-दूर से आए सैकड़ों पहलवानों ने दाव पेंच दिखाए। 51 हजार रुपए की आखिरी कुश्ती चिरचिरी के लुकमान खां व दिल्ली के धीरज पहलवान भारत केसरी के बीच पन्द्रह मिनट की हुई।

करौलीMar 24, 2019 / 12:30 pm

Jitendra

karauli

51 हजार रुपए की आखिरी कुश्ती चिरचिरी के लुकमान खां व दिल्ली के धीरज पहलवान भारत केसरी के बीच पन्द्रह मिनट की हुई।

करणपुर. नानपुर पंचायत के अमरापुर गांव में आयोजित कुश्ती दंगल में कई जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। दूर-दूर से आए सैकड़ों पहलवानों ने दाव पेंच दिखाए। 51 हजार रुपए की आखिरी कुश्ती चिरचिरी के लुकमान खां व दिल्ली के धीरज पहलवान भारत केसरी के बीच पन्द्रह मिनट की हुई। जिसमें दिल्ली के धीरज पहलवान विजयी रहे। कुश्ती देखने सैकड़ों लोग मौजूद रहे। नानपुर सरपंच के पुत्र बबलू मीणा की ओर से नाल केसरियो व आखिरी कुश्ती के पहलवानों का साफा बांध स्वागत किया। प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बबलू मीणा ने दंगल का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने आपसी भाई चारा बनाए रखने व बेटी बचाओं बेटी पढाओ का संदेश दिया। इस दौरान करणपुर थानाधिकारी मानसिंह मीना, शिवदयाल मीना जयपुर, करणपुर सरपंच मुरारी मीना, समाजसेवी सुमेर शर्मा, टोडा के पूर्व सरपंच हेमराज मीना, भूरया पटेल अमरापुर सहित कई लोग मौजूद रहे। दंगल में रैफरी की भूमिका सुरेश मीना भंडारीपुरा व रामचरन मीना ने निभाई।
1.11 किलो की उठाई नाल
अमरापुर गांव में आयोजित नाल प्रतियोगिता में राधामोहन शर्मा कुतकपुर, फिरोजाबाद, बौरायठी लाल धाधरू, हाथरसद्ध के पहलवान ने 1 क्विंटल 11 किलो की नाल उठाई। दोनों पहलवानों को ११-११ हजार रुपए का इनाम दिया गया।
हरेन्द्र बने दंगल केसरी
कुडग़ांव. ग्राम पंचायत महमदपुर के मंडावरा गांव में शनिवार को हर वर्ष की भाती आयोजित कुश्ती दंगल में हरेंद्र पहलवान आगरा विजेता रहे। जिनको 3100 रुपए का नगद पुरस्कार सौंप दंगल केसरी का खिताब दिया गया। ग्राम पंचायत महमदपुर की ओर से ग्राम सेवा सहकारी समिति मैदान में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास क्षेत्र के दर्जनों पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। यूपी एमपी, दिल्ली, भीलवाड़ा, आगरा आदि जगहों से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश की। दंगल समिति की ओर से आखिरी कुश्ती 3100 रुपए की रखी गई जिसमें हरेंद्र पहलवान आगरा एवं विशाल पहलवान चित्रकूट के बीच मुकाबला हुआ। जिसे हरेन्द्र ने जीता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो