scriptकरौली में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में ऐसे मिले हालात, तो चौंकी उपनिदेशक | Inspection of Anganwadi centers in Karauli revealed such situation | Patrika News
करौली

करौली में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में ऐसे मिले हालात, तो चौंकी उपनिदेशक

करौली. महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनियमितता का आलम है। कहीं केन्द्र ही नहीं खुलते तो कहीं पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा।

करौलीNov 20, 2019 / 11:30 pm

Dinesh sharma

करौली में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में ऐसे मिले हालात, तो चौंकी उपनिदेशक

करौली में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में ऐसे मिले हालात, तो चौंकी उपनिदेशक

करौली. महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनियमितता का आलम है। कहीं केन्द्र ही नहीं खुलते तो कहीं पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा।

विभाग की उपनिदेशक शांति वर्मा ने बुधवार को विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया तो यह स्थिति सामने आई। उपनिदेशक ने मेला गेट, बिचपुरी प्रथम, द्वितीय, होली खिड़किया की आंगनबाड़ी पाठशाला वार्ड नम्बर 5 एवं 6 के आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान मेला गेट स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र खुला मिला, लेकिन एक भी बच्चा नहीं होने पर उन्होंने कार्मिकों से नाराजगी जताई।

इसी प्रकार बिचपुरी द्वितीय केन्द्र बंद पाए गए। बिचपुरी प्रथम पर सहायिका द्वारा बच्चों को बुलाया गया, लेकिन पोषाहार के नाम पर मुरमुरे वितरण करना पाया गया। बिचपुरी द्वितीय का आंगनबाड़ी केन्द्र बंद मिला। इसी वार्ड नम्बर 5 का केन्द्र बंद मिला। बताया गया कि कार्यकर्ता मीटिंग में गई है। उपनिदेशक ने बिचपुरी आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ता एवं सहयोगिनियों को नोटिस जारी करने के निर्देश सीडीपीओ को दिए।
आंगनबाड़ी केन्द्र छह में बैठक में निर्देश दिए कि जहां-जहां आंगनबाड़ी केन्द्र बने हुए है वहा प्रतीक चिन्ह लगाएं। साथ ही लाभार्थियों की सूची केन्द्र पर चस्पा करें। बैठक में पूरक पोषाहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, प्रारंभिक शिक्षा सहित केन्द्रों को समयबद्ध रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।
इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी करौली राजेश्वरी मित्तल ने बताया कि उनके द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच की गई और कई केन्द्र बंद मिले। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो