scriptग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा | karauli | Patrika News
करौली

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

सपोटरा. ग्राम पंचायत गज्जुपुरा की युवती की चार दिन पूर्व हत्या कर शव तुरसंगपुरा व सूरतपुरा की तलाई के पास पेड़ से लटकाने के मामले में ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की।

करौलीJun 25, 2019 / 12:28 pm

Jitendra

karauli

सपोटरा. युवती की हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपने जाते लोग।

सपोटरा. ग्राम पंचायत गज्जुपुरा की युवती की चार दिन पूर्व हत्या कर शव तुरसंगपुरा व सूरतपुरा की तलाई के पास पेड़ से लटकाने के मामले में ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी तारामती वैष्णव को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने कहा कि चार दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने चेतावनी दी कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक यदि आरोपियों का पता नहीं लगा तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश प्रजापत, काडू डडैला, पुष्पेन्द्र ठेकेदार, देवीलाल, रवीन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा, रामलखन, रामलाल, रामजीत, गोपाल सहित अनेक महिलाएं भी शामिल रही।
फोटो केप्सन .जीटीआर2506सीए. उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए गज्जूपुरा आम बस्ती ग्रामीण।
गज्जूपुरा हत्या के आरोपियों को करें गिरफ्तार
टोडाभीम. सपोटरा के गांव गज्जूपुरा में कुछ दिनों पहले एक युवती की हत्या के मामले में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं सहित सर्वसमाज के लोगों में भारी आक्रोश है। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसिंह महस्वा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं सर्वसमाज के अनेक लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कार्मिक गोवर्धनदास मित्तल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दोषियों को 28 जून तक गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।

Home / Karauli / ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो