scriptस्कूल पर लगाया ताला, अध्यापिका की लेटलतीफी पर बिफरे ग्रामीण | karauli | Patrika News
करौली

स्कूल पर लगाया ताला, अध्यापिका की लेटलतीफी पर बिफरे ग्रामीण

लांगरा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांकरा स्कूल में पदस्थ अध्यापिका स्कूल देरी से पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा दिया। सूचना पर सरपंच ओकेश माली भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि अध्यापक स्कूल में कभी भी समय पर नहीं आते हैं। ना ही वे बच्चों को ठीक से पढ़ाते हैं।

करौलीAug 06, 2019 / 12:29 pm

Jitendra

karauli

लांगरा.सांकरा में स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

किया विरोध प्रदर्शन
लांगरा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांकरा स्कूल में पदस्थ अध्यापिका स्कूल देरी से पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा दिया। सूचना पर सरपंच ओकेश माली भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि अध्यापक स्कूल में कभी भी समय पर नहीं आते हैं। ना ही वे बच्चों को ठीक से पढ़ाते हैं। स्कूल में दो अध्यापक है। एक अध्यापक अवकाश पर है। एक अध्यापिका है जो समय पर स्कूल नहीं आती है। जिससे बच्चों को स्कूल भवन के बाहर बैठ कर घंटो तक इंतजार करना पड़ता है। सरपंच का आरोप है, कि हर सोमवार को बच्चों को स्कूल में फल वितरित होते हैं, लेकिन इस स्कूल में फलों का वितरण नहीं किया जाता है। पोषाहार भी ठीक से नहीं बनता है। स्कूल में 55 बच्चे हैं। दूध भी पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जाता है। समस्याओं से त्रस्त ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि अध्यापिका के साथ पहुंचे पति ने गांव वालों और महिलाओं से अभद्रता की। प्रदर्शन करने वालों में रेबती प्रसाद माली, महेश, धनसिंह, रामधन, बनैसिंह माली, हरिकेश आदि मौजूद रहे।

Home / Karauli / स्कूल पर लगाया ताला, अध्यापिका की लेटलतीफी पर बिफरे ग्रामीण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो