scriptमंदिरों में भोग लगा जीमी अन्नकूट प्रसादी | karauli | Patrika News
करौली

मंदिरों में भोग लगा जीमी अन्नकूट प्रसादी

हिण्डौनसिटी. राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर स्थित पशुपतिनाथ हनुमान मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव आयोजित हुआ। इसमें सैंकड़ों लोगों ने हनुमानजी के दर्शन कर पंगत प्रसादी पाई।

करौलीNov 11, 2019 / 11:51 am

Jitendra

मंदिरों में भोग लगा जीमी अन्नकूट प्रसादी

पशु चिकित्सालय में अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करते लोग।

हिण्डौनसिटी. राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर स्थित पशुपतिनाथ हनुमान मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव आयोजित हुआ। इसमें सैंकड़ों लोगों ने हनुमानजी के दर्शन कर पंगत प्रसादी पाई।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विजयसिंह मीणा ने बताया कि हनुमानजी की प्रतिमा को भोग लगाने के बाद लोगों के अलावा चिकित्साकर्मी, पशुपालक व राहगीरों को अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। इसी प्रकार प्रधान डाकघर के पास स्थित पाताली हनुमान मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव हुआ। मंदिर के महंत शैलेंद्र भारद्वाज ने शाम को हनुमानजी की अन्नकूट झांकी सजाई गई। सामूहिक आरती के बाद श्रद्धालुओं को पंगत लगा कर प्रसादी वितरण किया। इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम हुए। बसवारा पाड़ा स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में फूलबंगला झांकी सजाई गई। आयोजन समिति के मुनेश गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट में सैंकड़ों लोगों ने पंगत पर बैठ कर कढ़ी, बाजरा, चावल, साग, पुआ, पकौड़ी की मिश्रित प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद रात्रि जागरण में भजन गायकों ने माता रानी, शिवजी व हनुमानजी के भजन सुनाकर समां बांध दिया। इधर खेड़ा गांव के गोवर्धन चौक पर गोवर्धन भक्त मंडल की ओर से आयोजित अन्नकूट प्रसादी महोत्सव में सैंकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। आयोजन समिति के महेन्द्र जाट, श्याम बिहारी ने बताया कि पोखर वाले हनुमानजी, सूकट्या वाले हनुमानजी व चतुर्भुजी के मंदिरों में भोग लगाने के बाद अन्नकूट प्रसादी वितरण किया गया। इस दौरान खेडा, जमालपुर, कल्हारन कापुरा, मेढ़कापुरा के सैकडों लोगों ने प्रसादी पाई। (पत्रिका संवाददाता)

अन्नकूट प्रसादी का हुआ आयोजन
श्रीमहावीरजी. समीप के गांव रेंडायल गुर्जर में मंदिर पर रविवार को अन्नकूट महोत्सव हुआ। मंदिर परिसर प्रतिभाओं की अन्नकूट झांकी सजाई। इस दौरान सामूहिक आरती के बाद लोगों को अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया।
आयोजन समिति के लवकेश गुर्जर ने बताया कि गांव मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने अन्नकूट सामग्री का संकलन कर श्रमदान किया। ग्रामीणों के सहयोग से श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। इसमें गांव सैकड़ों लोगों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Home / Karauli / मंदिरों में भोग लगा जीमी अन्नकूट प्रसादी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो