scriptपितरों को किया तर्पण | karauli | Patrika News
करौली

पितरों को किया तर्पण

गुढ़ाचन्द्रजी. माड़ क्षेत्र के तिमावा, ढहरिया, रिगसपुरा, धौलेटा, घाटौली,सोप, बरदाला, मोहनपुरा आदि गांवों में बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर सोमवार को मीना समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए डाब से तर्पण किया

करौलीNov 12, 2019 / 12:32 pm

Jitendra

पितरों को किया तर्पण

गुढ़ाचन्द्रजी. तिमावा गांव में सामूहिक रूप से तर्पण करते लोग

कन्याओं-निर्धनों को कराया भोजन, गुढ़ाचन्द्रजी. माड़ क्षेत्र के तिमावा, ढहरिया, रिगसपुरा, धौलेटा, घाटौली,सोप, बरदाला, मोहनपुरा आदि गांवों में बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर सोमवार को मीना समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए डाब से तर्पण किया। इस मौके पर सामूहिक रूप से महिला-पुरूषों ने अलग-अलग लोकगीतों की प्रस्तुति दी। पितरों के तर्पण पर समाज के लोगों ने कन्याओं व निर्धनों को भोजन कराया।
तिमावा गांव में पंडि़त संतोष शर्मा ने चंदन का तिलक लगा व हाथों में डाब देकर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की। पूर्व सरपंच रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जाता है। पितरों के तर्पण पर समाज के लोगों ने कन्याओं व निर्धनों को भोजन कराया।इस मौके पर भगोती पटेल, हरी मीना, राहुल, बत्तू, भीमा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर भगोती पटेल, हरी मीना, राहुल, बत्तू, भीमा आदि मौजूद रहे। पत्रिका संवाददाता पत्रिका संवाददाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो