scriptजगह की कमी होगी दूर, बढेंग़ी सुविधाएं | karauli | Patrika News
करौली

जगह की कमी होगी दूर, बढेंग़ी सुविधाएं

मण्डरायल. उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को जल्द ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं जगह का अभाव भी नहीं रहेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहे मरीजों की समस्याएं जल्द ही दूर होंगी।

करौलीNov 14, 2019 / 12:06 pm

Jitendra

जगह की कमी होगी दूर, बढेंग़ी सुविधाएं

मण्डरायल. भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करते मंत्री रमेशचंद मीणा।

स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास
मण्डरायल. उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को जल्द ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं जगह का अभाव भी नहीं रहेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहे मरीजों की समस्याएं जल्द ही दूर होंगी।जगह की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नए भवन का कार्य शुरू कर दिया गया है। नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री रमेशचंद मीना ने नींव का पत्थर रख किया। मुख्य चिकित्साधिकारी दिनेश चंद मीना व चिकित्सा प्रभारी डॉ गणेश मीना की मौजूदगी में पंडित सतीश चंद शर्मा व एलसी पंडित ने पूजन कराया। केबिनेट मंत्री मीना का मुख्य चिकित्साधिकारी दिनेश चंद मीना ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया वहीं स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ स्वागत किया। मंत्री रमेश मीना ने दीप प्रज्वलित कर शिलान्यास समारोह की शुरुआत की।
उच्चस्तरीय मिलेगी सुविधाएं
शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे। वहीं अस्पताल में हर संभव सभी जरूरी उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। जयपुर जैसे महानगर में मिलने वाली चिकित्सा सुविधा मण्डरायल में उपलब्ध कराने के प्रयास रहेंगे। उन्होंने जांच के लिए नई मशीनें उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने कहा सभी कर्माचारी जनता की सेवा के प्रति समर्पित रहें। वे स्वयं भी आमजन के दुख-दर्द में हमेशा काम आने के लिए तत्पर रहते हैं। मंत्री ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार और लापरवाही से आदतों से दूर रहकर आमजन की सेवा के लिए आगे रहें, अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
ग्रामीणों ने मंत्री रमेश मीणा केा विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने समाधान का विश्वास दिलाया। अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों के बारे में बताने पर मंत्री ने इनको भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। मंत्री ने कहा कि सभी पात्र लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने इलाके में कृषि के लिए ६ घंटे बिजली दिलाने, पानी की व्यवस्था सुदृढ़ करनेए, शिक्षा व्यवस्था को सुधारने, उपखंड मुख्यालय पर डाक बंगला बनवाने सहित अन्य विकास कार्य कराने का विश्वास दिलाया। सीएमएचओ दिनेश मीना ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। मंच संचालन डॉ गणेश मीना ने किया
२.४० करोड़ की आएगी लागत
चिकित्साधिकारियों ने बताया कि अस्पताल का नया भवन दो करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से बन रहा है। इस भवन व अस्पताल के विकसित होने से इलाके के मरीजो को उपचार कराने में काफी सुविधाएं होंगी। शिलान्यास कार्यक्रम में वृत्ताधिकारी बाबूलाल मीना, थानाधिकारी महेन्द्र सिंह चौधरी, विकास अधिकारी कन्हैयालाल वर्मा, प्रधान मौसम मीना, सुरेश मीना सपोटरा, सुरेश गुर्जर विन्दापुरा, रामसहाय मीना गुरदह सरपंच योगेश पंडित, जामफल मीना मोंगेपुरा, महेश मीना खांडेपुरा, रामजीलाल मीना लांगरा, दारासिंह मीना, राजेन्द्र पंडित, शहजाद खान, शशांक शर्मा, कपिल गुरु आदि मौजूद रहे।
गुणवत्तापूर्ण बने भवन
मंत्री रमेश मीना ने नए भवन का निर्माण कराने वाले ठेकेदार से कार्य के बारे में जानकारी लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट में किस प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।बजट की किसी प्रकार की कमी आने पर विधायक कोष से उपलब्ध कराए जाने की बात सीएमएचओ दिनेश मीना से कही
परिजनों को बंधाया ढांढस
एक दिन पहले सड़क दुर्घटना में मृत नव विवाहित मृतक राधेश्याम गुर्जर व भोलाराम गुर्जर के गांव श्यामपुर पाटौर पहुंचकर मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया। सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिलाई जाने का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि श्यामपुरा गांव के पास बाइक से जा रहे दोनों युवकों को मंगलवार को ट्रोले ने टक्कर मार दी थी। ढांढस बंधाने के दौरान प्रधान मौसम मीना, उप प्रधान लखन सिंह गुर्जर, सरपंच श्रीधर गुर्जर, सुरेश मीना सपोटरा, रामसहाय मीना, रामजीलाल मीना लांगरा, सरपंच योगेश पंडित, दारासिंह आदि मौजूद

Home / Karauli / जगह की कमी होगी दूर, बढेंग़ी सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो