scriptजंगल के रास्ते आ रहे थे कैलादेवी, प्रशासन ने वापस भेजा | karauli | Patrika News
करौली

जंगल के रास्ते आ रहे थे कैलादेवी, प्रशासन ने वापस भेजा

कैलादेवी. कोरोना वायरस पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी है। कैलादेवी मेला स्थगित होने के बावजूद माता के भक्त आ रहे हैं। राज्य में लॉक डाउन की घोषणा होने तथा धारा १४४ लगने के बावजूद श्रद्धालु जंगल के रास्ते आ रहे हैं।

करौलीMar 23, 2020 / 09:31 pm

Jitendra

जंगल के रास्ते आ रहे थे कैलादेवी, प्रशासन ने वापस भेजा

कैलामाता के दर्शन को आए श्रद्धालु।

कैलादेवी. कोरोना वायरस पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी है। कैलादेवी मेला स्थगित होने के बावजूद माता के भक्त आ रहे हैं। राज्य में लॉक डाउन की घोषणा होने तथा धारा १४४ लगने के बावजूद श्रद्धालु जंगल के रास्ते आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन को पता लगते ही पुलिस ने कालीसिल काली घाट पर श्रद्धालुओं को रोककर वापस अपने घर भेज दिया।
कैलादेवी थाना प्रभारी रेखा मीना व उप थानाधिकारी टीकम सिंह ने बताया की मध्यप्रदेश के विजयपुर जिले के रघुनाथपुर से कुछ श्रद्धालु जंगल के रास्ते आ रहे थे। जिनको वापस भेज दिया गया।
हालांकि प्रशासन को पता लगते ही पुलिस ने कालीसिल काली घाट पर श्रद्धालुओं को रोककर वापस अपने घर भेज दिया।
कैलादेवी थाना प्रभारी रेखा मीना व उप थानाधिकारी टीकम सिंह ने बताया की मध्यप्रदेश के विजयपुर जिले के रघुनाथपुर से कुछ श्रद्धालु जंगल के रास्ते आ रहे थे। जिनको वापस भेज दिया गया। जिनको वापस भेज दिया गया।

Home / Karauli / जंगल के रास्ते आ रहे थे कैलादेवी, प्रशासन ने वापस भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो