scriptआफत बना था गौवंश,  पहुंचा दिया गौशाला | karauli | Patrika News
करौली

आफत बना था गौवंश,  पहुंचा दिया गौशाला

टोडाभीम. नगर पालिका प्रशासन ने गुरुवार को पालिका क्षेत्र में विचरण करने वाले 29 गोवंशों को पकड़वाकर करौली स्थित गौशाला भिजवाया है

करौलीApr 02, 2020 / 09:06 pm

Jitendra

आफत बना था गौवंश,  पहुंचा दिया गौशाला

टोडाभीम. नगर पालिका प्रशासन द्वारा पकड़ा गया आवारा गौवंश।

टोडाभीम. नगर पालिका प्रशासन ने गुरुवार को पालिका क्षेत्र में विचरण करने वाले 29 गोवंशों को पकड़वाकर करौली स्थित गौशाला भिजवाया है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में घूमने वाले गोवंशों के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आवारा गोवंशों द्वारा कई बार लोगों को जख्मी करने की घटनाएं भी हो चुकी है। फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में इनको गौशाला भिजवाया है।

गंदगी से बना संक्रमण का अंदेशा
गुढ़ाचन्द्रजी
पदमपुरा पंचायत के बेरोज गांव में बैरवा बस्ती में बीच राह में हो रहे कीचड़ व गंदगी से लोग परेशान हैं। कोराना महामारी के बीच भी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बैरवा बस्ती में नाली के नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते में ही भरा हुआ है। जिसमें मच्छर पनपते हैं। बदबू आती है। लोगों ने सफाई कराने की मांग की है।

Home / Karauli / आफत बना था गौवंश,  पहुंचा दिया गौशाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो