scriptयहां कोराना से नहीं पानी के लिए कर गए पलायन | karauli | Patrika News
करौली

यहां कोराना से नहीं पानी के लिए कर गए पलायन

गुढ़ाचन्द्रजीकोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही है, लेकिन दुर्गम पहाड़ों पर बसे गढ़मोरा पंचायत के धौलादाता व नवाडेरा गांव में अधिकांश घरों पर ताले लटके हुए हैं। इसका कारण कोराना वायरस का डर नहीं बल्कि पानी के अभाव में लोगों का पलायन है।

करौलीApr 03, 2020 / 11:26 am

Jitendra

यहां कोराना से नहीं पानी के लिए कर गए पलायन

गुढ़ाचन्द्रजी के धौलादाता गांव में लोगों के पलायन करने के बाद पसरा सन्नाटा

होली के बाद कर गए पलायन
गुढ़ाचन्द्रजी
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही है, लेकिन दुर्गम पहाड़ों पर बसे गढ़मोरा पंचायत के धौलादाता व नवाडेरा गांव में अधिकांश घरों पर ताले लटके हुए हैं। इसका कारण कोराना वायरस का डर नहीं बल्कि पानी के अभाव में लोगों का पलायन है। करीब पांच सौ की आबादी वाले इन गांवों में लोग होली के बाद से ही पलायन कर गए हैं। गर्मी के दिनों में यहां के लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
गांव के सौदानसिंह, घनश्याम ने बताया कि गांव की दुर्गम राह होने के कारण ना तो पुलिस आती है और ना ही प्रशासन। कोई सुध नहीं लेता। यहां पानी की समस्या बहुत गंभीर है। यहां के लोग कोराना के संक्रमण से नहीं पानी के अभाव से चिंतित हंै।

यहां पानी की समस्या बहुत गंभीर है। यहां के लोग कोराना के संक्रमण से नहीं पानी के अभाव से चिंतित हंै।

Home / Karauli / यहां कोराना से नहीं पानी के लिए कर गए पलायन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो