घर में चोरी के लिए घुसे युवक की धुनाई, पकड़कर पुलिस को सौंपा
टोडाभीम. मेहंदीपुर बालाजी में स्थित सब्जी मंडी वाली गली में चंदा गार्डन के पास एक मकान में एक जने ने दिनदहाड़े चोरी का प्रयास किया। घर में रखी एक अलमारी को खोलकर उसमें से चांदी की पायजेब व मोबाइल को चुराकर ले जाने लगा। तभी घर के दूसरे कमरे में मौजूद महिलाओं ने चोर को भागते हुए देख दिया। और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस.पास मौजूद युवकों ने भागते हुए चोर को पकड़ लिया

टोडाभीम. मेहंदीपुर बालाजी में स्थित सब्जी मंडी वाली गली में चंदा गार्डन के पास एक मकान में एक जने ने दिनदहाड़े चोरी का प्रयास किया। घर में रखी एक अलमारी को खोलकर उसमें से चांदी की पायजेब व मोबाइल को चुराकर ले जाने लगा। तभी घर के दूसरे कमरे में मौजूद महिलाओं ने चोर को भागते हुए देख दिया। और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस.पास मौजूद युवकों ने भागते हुए चोर को पकड़ लिया और उसके कब्जे से चुराए गए सामान को बरामद कर लिया। लोगों ने आरोपी चोर को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी और बालाजी चौकी पुलिस को सौंप दिया। दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की घटना का पता चलने ही कस्बे में सनसनी फैल गई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड जुट गई। दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की घटना का पता चलने ही कस्बे में सनसनी फैल गई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड जुट गई। बालाजी चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज