scriptदुकानें सीज कर वसूला जुर्माना | karauli | Patrika News
करौली

दुकानें सीज कर वसूला जुर्माना

टोडाभीम. कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने दुकानें सीज कर चालान काटे। नायब तहसीलदार विनोद कुमार मीणा एवं डीएसओ महेश जांगिड के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

करौलीApr 21, 2021 / 08:53 pm

Jitendra

दुकानें सीज कर वसूला जुर्माना

टोडाभीम. गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर दुकानदार पर कार्रवाई करते अधिकारी।

गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर की कार्रवाई
टोडाभीम. कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने दुकानें सीज कर चालान काटे। नायब तहसीलदार विनोद कुमार मीणा एवं डीएसओ महेश जांगिड के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मास्क नहीं लगाने व सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की। कस्बे के नंबर 2 स्कूल वाले मार्केट एवं मुख्य बाजार में बोहरेजी के कटला में दुकानें सीज की गई। चालान काट दुकानदारों से जुर्माना वसूला।
गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर दुकान सीज
बालघाट. कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीना ने तीन दुकानों को सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि बुधवार को बाजार के निरीक्षण के दौरान गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर एक रेडिमेड कपड़े की दुकान सहित तीन दुकानों को सीज किया है। उन्होंने बताया कि इस समय केवल सरकार के निर्देशानुसार केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खोलने की अनुमति दी। किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें।

Home / Karauli / दुकानें सीज कर वसूला जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो