scriptकरौली जिले में स्मैक की बढ़ी तस्करी, गांवों में रोज पकड़ में आ रहे तस्कर | karauli | Patrika News
करौली

करौली जिले में स्मैक की बढ़ी तस्करी, गांवों में रोज पकड़ में आ रहे तस्कर

करौली जिले में स्मैक की बढ़ी तस्करी, गांवों में रोज पकड़ में आ रहे तस्कर कुडग़ांव. करौली जिले में स्मैक तस्करी लगातार बढ़ रही है। तस्करी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। खासकर गांवों में इसकी सप्लाई अधिक हो रही है। करौल जिले के विभिन्न इलाकों में स्मैक तस्करी के मामले सामने आते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इंदौलिया द्वारा नशे की रोकथाम के लिए चलाए आ रहे अभियान के तहत पुलिस ने कुडग़ांव क्षेत्र से 57 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। कुडग़ांव थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताय

करौलीJun 25, 2022 / 12:11 pm

Jitendra

करौली जिले में स्मैक की बढ़ी तस्करी, गांवों में रोज पकड़ में आ रहे तस्कर

 कुडग़ांव अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी।

कुडग़ांव. करौली जिले में स्मैक तस्करी लगातार बढ़ रही है। तस्करी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। खासकर गांवों में इसकी सप्लाई अधिक हो रही है। करौल जिले के विभिन्न इलाकों में स्मैक तस्करी के मामले सामने आते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इंदौलिया द्वारा नशे की रोकथाम के लिए चलाए आ रहे अभियान के तहत पुलिस ने कुडग़ांव क्षेत्र से 57 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। कुडग़ांव थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी अजयसिंह पुत्र रघुवीर मीणा निवासी नथुआ का पुरा कटकड़ एवं मुनेष पुत्र हसना मीणा निवासी मेडी को ऑपरेशन फ्लैशऑउट के तहत गिरफ्तार किया है।
हिण्डौन क्षेत्र में सप्लाई अधिक
करौली जिले में हिण्डौन क्षेत्र स्मैक तस्करी का हब बनता दिख रहा है। हिण्डौन क्षेत्र के इलाकों में स्मैक तस्करी के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। स्मैक तस्करी भोले भाले लोगों को फंसाकर उनको स्मैक के नशे की लत लगा रहे हैं। स्मैक तस्करी से उनको मोटी कमाई भी हो रही है। स्मैक का काला कारोबार करने वाले आका सप्लायरों को दस पांच हजार रुपए का लालच देकर सप्लाई कराते हैं। स्मैक की लत युवाओं का जीवन बर्बाद कर रही है।
सोने से दोगुनी दर
स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में दर सोने से दुगनी है। प्रति दस ग्राम सोना लगभग पचास हजार रुपए है, लेकिन इतनी ही स्मैक करीब एक लाख रुपए के आसपास मिलती है। ऐसे में सोने से दुगुनी कमाई का स्मैक का यह काला धंधा तेजी से पांव पसार रहा है।
कुडग़ांव. करौली जिले में स्मैक तस्करी लगातार बढ़ रही है। तस्करी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। खासकर गांवों में इसकी सप्लाई अधिक हो रही है। करौल जिले के विभिन्न इलाकों में स्मैक तस्करी के मामले सामने आते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इंदौलिया द्वारा नशे की रोकथाम के लिए चलाए आ रहे अभियान के तहत पुलिस ने कुडग़ांव क्षेत्र से 57 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। कुडग़ांव थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी अजयसिंह पुत्र रघुवीर मीणा निवासी नथुआ का पुरा कटकड़ एवं मुनेष पुत्र हसना मीणा निवासी मेडी को ऑपरेशन फ्लैशऑउट के तहत गिरफ्तार किया है।
हिण्डौन क्षेत्र में सप्लाई अधिक
करौली जिले में हिण्डौन क्षेत्र स्मैक तस्करी का हब बनता दिख रहा है। हिण्डौन क्षेत्र के इलाकों में स्मैक तस्करी के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। स्मैक तस्करी भोले भाले लोगों को फंसाकर उनको स्मैक के नशे की लत लगा रहे हैं। स्मैक तस्करी से उनको मोटी कमाई भी हो रही है। स्मैक का काला कारोबार करने वाले आका सप्लायरों को दस पांच हजार रुपए का लालच देकर सप्लाई कराते हैं। स्मैक की लत युवाओं का जीवन बर्बाद कर रही है।
सोने से दोगुनी दर
स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में दर सोने से दुगनी है। प्रति दस ग्राम सोना लगभग पचास हजार रुपए है, लेकिन इतनी ही स्मैक करीब एक लाख रुपए के आसपास मिलती है। ऐसे में सोने से दुगुनी कमाई का स्मैक का यह काला धंधा तेजी से पांव पसार रहा है।

Home / Karauli / करौली जिले में स्मैक की बढ़ी तस्करी, गांवों में रोज पकड़ में आ रहे तस्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो