करौलीPublished: Jun 01, 2023 06:04:27 pm
Nupur Sharma
Pregnant Woman Death Case: श्रीगंगानगर के करणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (जन स्वास्थ्य) विभाग के निदेशक ने चिकित्सक, कंपाउंडर व एएनएम को एपीओ कर दिया।
Pregnant Woman Death Case: करौली के करणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (जन स्वास्थ्य) विभाग के निदेशक ने चिकित्सक, कंपाउंडर व एएनएम को एपीओ कर दिया। इसके साथ ही प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थय महकमे की टीम ने करणपुर सीएचसी पहुंच चिकित्साकर्मियों को कार्रवाई से अवगत कराया तथा नानपुर गांव पहुंच कर मृतका के परिवारजनों के बयान दर्ज किए।