scriptकानून व्यवस्था बनाए रखें | The various incidents of Lord Krishna's leela heard and foresaw. | Patrika News
करौली

कानून व्यवस्था बनाए रखें

मासलपुर. ञ्च पत्रिका. थानाधिकारी युधिष्ठर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएलजी की बैठक हुई। इस दौरान थानाधिकारी ने कहा कि लोगों की सजगता से ही अपराधियों को पकडऩे में पुलिस को कामयाबी मिलती है।

करौलीFeb 16, 2019 / 12:25 pm

Jitendra

karauli

मासलपुर थाने में आयोजित बैठक मेंबोलते थानाधिकारी युधिष्ठर सिंह।

मासलपुर. ञ्च पत्रिका. थानाधिकारी युधिष्ठर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएलजी की बैठक हुई। इस दौरान थानाधिकारी ने कहा कि लोगों की सजगता से ही अपराधियों को पकडऩे में पुलिस को कामयाबी मिलती है।
उन्होंने सीएलजी सदस्यों से क्षेत्र में कानून एवं शांति बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि आमजन को पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं हैं। क्षेत्र में शांति एवं अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे यही पुलिस का ध्येय है। बेखौफ होकर अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी दें। उनके द्वारा दी गई जानकारी पूर्णतया गोपनीय रहेगी। रात के समय कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने की
बात कही।
सदस्यों ने क्षेत्र में प्रभावी गश्त बनाने एवं रात्रि गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक मेेंं कैलाशचंद्र महेरा, अभिमन्यु कौशिक, गुलाब सिंह मीना, आशा वर्मा, ल्होरे लवानिया, ओमप्रकाश वर्मा, बालकृष्ण पनवारिया, रामरज वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

Home / Karauli / कानून व्यवस्था बनाए रखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो