scriptराजीव गांधी सेवा केन्द्र में चोरी, प्रिंटर व लैपटॉप किया गायब | Theft, printer and laptops were lost in the Rajiv Gandhi Seva Kendra | Patrika News
करौली

राजीव गांधी सेवा केन्द्र में चोरी, प्रिंटर व लैपटॉप किया गायब

rajasthan patrikahindi news.com

करौलीMar 04, 2019 / 07:05 pm

vinod sharma

 Theft, printer and laptops were lost in the Rajiv Gandhi Seva Kendra

राजीव गांधी सेवा केन्द्र में चोरी, प्रिंटर व लैपटॉप किया गायब

राजीव गांधी सेवा केन्द्र में चोरी, प्रिंटर व लैपटॉप किया गायब
कुडग़ांव. सलेमपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र से रविवार रात चोर ताला तोड़कर ई-मित्र सेवा केन्द्र का लैपटॉप एवं ग्राम पंचायत भवन में रखा पिं्रटर, ग्राम पंचायत की पत्रावली आदि को चुरा ले गए। सोमवार सुबह ताला टूटा मिलने पर ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र मीणा एवं सरपंच वनिता मीना को सूचना दी। ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र मीणा ने बताया कि केंद्र में रखें प्रिंटर को चोर चुरा कर ले गए। चोरी की सूचना कुडग़ांव थाने पर दी। वहां पुलिस ने मुआयना कर जानकारी ली।
तीसरी बार चोरी
ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी केन्द्र पर दो बार चोरी हो चुकी है। जिसने एक बार सोलर सेट में लगी 24 बैटरी को चोर चुरा ले गए वहीं दूसरी बार केन्द्र से कम्प्यूटरों को चुरा ले गए। अब तीसरी बार केन्द्र से पैनासोनिक प्रिंटर को भी चोर चुरा ले गए। थाना प्रभारी हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजीव गांधी सेवा केन्द्र में चोरी, प्रिंटर व लैपटॉप किया गायब
कुडग़ांव. सलेमपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र से रविवार रात चोर ताला तोड़कर ई-मित्र सेवा केन्द्र का लैपटॉप एवं ग्राम पंचायत भवन में रखा पिं्रटर, ग्राम पंचायत की पत्रावली आदि को चुरा ले गए। सोमवार सुबह ताला टूटा मिलने पर ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र मीणा एवं सरपंच वनिता मीना को सूचना दी। ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र मीणा ने बताया कि केंद्र में रखें प्रिंटर को चोर चुरा कर ले गए। चोरी की सूचना कुडग़ांव थाने पर दी। वहां पुलिस ने मुआयना कर जानकारी ली।
तीसरी बार चोरी
ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी केन्द्र पर दो बार चोरी हो चुकी है। जिसने एक बार सोलर सेट में लगी 24 बैटरी को चोर चुरा ले गए वहीं दूसरी बार केन्द्र से कम्प्यूटरों को चुरा ले गए। अब तीसरी बार केन्द्र से पैनासोनिक प्रिंटर को भी चोर चुरा ले गए। थाना प्रभारी हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीसरी बार चोरी
ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी केन्द्र पर दो बार चोरी हो चुकी है। जिसने एक बार सोलर सेट में लगी 24 बैटरी को चोर चुरा ले गए वहीं दूसरी बार केन्द्र से कम्प्यूटरों को चुरा ले गए। अब तीसरी बार केन्द्र से पैनासोनिक प्रिंटर को भी चोर चुरा ले गए। थाना प्रभारी हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो